19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest IPOs India 2025: ग्रे मार्केट में चमके तीन IPO, क्या लिस्टिंग पर होगा बंपर लाभ?

Latest IPOs India 2025: Meesho, Aequs और Vidya Wires के IPO ने मार्केट में जबरदस्त हलचल मचा दी है. शुक्रवार को बिडिंग के आखिरी दिन से पहले ही तीनों ऑफर्स में भारी सब्सक्रिप्शन देखने को मिला, जिससे साफ है कि युवा निवेशक इस बार पूरा उत्साह दिखा रहे हैं. Meesho को 7.97 गुना, Aequs को 11 गुना और Vidya Wires को 8 गुना से ज्यादा बिड मिली, जबकि ग्रे मार्केट में भी इनके प्रीमियम बढ़ रहे हैं. कम प्राइस बैंड, मजबूत एंकर निवेशक और कंपनियों की ग्रोथ कहानियों ने लोगों का भरोसा बढ़ाया है. सभी IPOs की लिस्टिंग 10 दिसंबर को होगी और निवेशकों में इसके लिए खास उत्सुकता है.

Latest IPOs India 2025: तीनों कंपनियों Meesho, Aequs और Vidya Wires के IPO ने मार्केट में जिस तरह का उत्साह पैदा किया है, वह साफ दिखाता है कि युवा निवेशक भी अब नए-नए ऑफर्स को लेकर काफी जागरूक और उत्साहित हैं. शुक्रवार को बिडिंग के आखिरी दिन से पहले ही इन IPOs ने शानदार रिस्पॉन्स हासिल कर लिया था. ग्रे मार्केट में भी इनकी डिमांड बढ़ती दिखाई दी, जो बताता है कि लिस्टिंग के लिए निवेशकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं.

Meesho में इतनी तेजी क्यों?


SoftBank-backed Meesho का IPO दूसरे दिन ही 7.97 गुना सब्सक्राइब हो गया था. रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने जमकर बिडिंग की, जिसके चलते कंपनी 27.79 करोड़ शेयरों के मुकाबले 221 करोड़ से ज्यादा शेयरों का बिड हासिल कर सकी है. युवाओं का झुकाव Meesho की ग्रोथ स्टोरी, उसके बिजनेस मॉडल और उसके ब्रांड पर बढ़ते भरोसे को दिखाता है. 105–111 रुपये के प्राइस बैंड पर खुला यह 5,421 करोड़ रुपये का IPO पहले ही दिन से चर्चा में था.

Aequs में अचानक कैसे बढ़ी दिलचस्पी?


Aequs Ltd कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है. इस ने बाजार में एक स्थिर और भरोसेमंद इमेज बनाई है. शायद यही वजह है कि इसका IPO दूसरे दिन तक 11 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है. खास बात यह रही है कि रिटेल निवेशकों ने इसे 32 गुना तक सब्सक्राइब किया है. युवाओं के बीच Aequs की पहचान एक ऐसे सेक्टर में है, जहां लंबे समय तक ग्रोथ की संभावना बनी रहती है.

Vidya Wires में क्या है खास?


Vidya Wires इलेक्ट्रिकल वायर और स्ट्रिप्स बनाती है. यह पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुकी थी और दूसरे दिन तक यह आंकड़ा 8.26 गुना पहुंच गया था. रिटेल इन्वेस्टर्स ने यहां भी बेझिझक निवेश दिखाया है. आसान बिजनेस मॉडल और कम प्राइस बैंड के कारण छोटे निवेशक इस IPO की ओर तेजी से आकर्षित हुए है. तीनों IPOs की लिस्टिंग 10 दिसंबर को NSE और BSE पर होगी, जबकि अलॉटमेंट 8 दिसंबर को तय किया जाएगा.

ALSO READ: Meesho IPO: सस्ता सामान बेचने वाली Meesho अब बाजार में लगाने जा रही बड़ी छलांग, क्या ये IPO बदल देगा ई-कॉमर्स का खेल?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel