16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meesho IPO: सस्ता सामान बेचने वाली Meesho अब बाजार में लगाने जा रही बड़ी छलांग, क्या ये IPO बदल देगा ई-कॉमर्स का खेल?

Meesho IPO: Meesho का बहुचर्चित IPO आज से खुलने वाला है, और मार्केट में इसकी जबरदस्त चर्चा चल रही है. कंपनी 4,250 करोड़ रुपये की नई फंडिंग और 1,171 करोड़ रुपये के OFS के जरिए अपने टेक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी में है. Seller Ads, लॉजिस्टिक्स और फुलफिलमेंट सेवाओं से कंपनी की कमाई तेजी से बढ़ रही है, वहीं यूजर्स की संख्या रिकॉर्ड तोड़ 234 मिलियन तक पहुंच चुकी है. लेकिन अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी ग्रोथ के बाद भी Meesho अभी तक मुनाफे में क्यों नहीं है? और क्या यह IPO निवेशकों के लिए सही मौका है या नहीं?

Meesho IPO: Meesho आज से अपना बहुचर्चित IPO लेकर आ रही है, और मार्केट में इसका खास चर्चा बना हुआ है. कंपनी 4,250 करोड़ रुपये की नई फंडिंग और 1,171.2 करोड़ रुपये के OFS के जरिए बड़ी पूंजी जुटाना चाहती है. यह पैसा Meesho अपनी टेक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में लगाएगी, ताकि आने वाले सालों में उसका प्लेटफॉर्म और तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बन सके.

IPO के बाद Promoters की हिस्सेदारी घटने पर क्या चिंता करनी चाहिए?

IPO के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 18.5% से घटकर 16.3% पर आ जाएगी. वजह यह है कि नई फंडिंग से कंपनी का कुल शेयर बेस बढ़ेगा. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट सामान्य है और अक्सर कंपनियों के विस्तार के दौरान ऐसा होता है.

Meesho की कमाई का असली खेल क्या है?

Meesho की सबसे बड़ी कमाई Seller Ads से होती है. Sellers अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पैसे देकर प्रमोशन करवाते हैं. इसके अलावा ऑर्डर फुलफिलमेंट और डेटा इनसाइट्स से भी कंपनी कमाई करती है. कंपनी की नई लॉजिस्टिक्स सर्विस ‘Valmo’ हर ऑर्डर पर शिपिंग फीस लेकर Meesho को अच्छा-खासा मार्जिन देती है.

तेजी से बढ़ रही है यूजर संख्या लेकिन मुनाफा अभी भी दूर क्यों?

Meesho के यूजर्स 234 मिलियन तक पहुंच गए हैं, जो किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए बड़ी बात है. हालांकि, कंपनी अभी भी EBITDA लेवल पर घाटे में चल रही है. FY25 में नेट लॉस बढ़ा लेकिन सितंबर 2025 तक लॉस में कमी आई है. यही वजह है कि निवेशक IPO के बाद कंपनी की स्थिरता पर नजर रखना चाहते हैं.

क्या Valuation की कीमत महंगी है?

Meesho अभी प्रॉफिट नहीं कमा रही है, इसलिए इस पर P/E रेश्यो लागू नहीं होता है. FY25 की कमाई के हिसाब से इसका Price-to-Sales रेश्यो 6 है. भारत में इसका सीधा लिस्टेड कॉम्पिटिटर नहीं है, लेकिन दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों का P/S 2 से 14 के बीच मिलता है.

ALSO READ: Meesho IPO: तीन दिसंबर को खुलेगा ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का आईपीओ, जानें इसका प्राइस बैंड

Ravi Shastri In Prabhat Khabar Podcast On December 7
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel