Meesho IPO: तीन दिसंबर को खुलेगा ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का आईपीओ, जानें इसका प्राइस बैंड

बुधवार को खुलेगा मीशो का आईपीओ
Meesho IPO: मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर 2025 से खुलेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 105-111 रुपये तय किया है. कम लागत वाला मॉडल, तेजी से बढ़ता ग्राहक आधार और मजबूत कैश फ्लो इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं.
Meesho IPO: भारत में तेजी से उभरती ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का बहुचर्चित आईपीओ बुधवार 3 दिसंबर को अपना आईपीओ पेश करेगी. टियर-2 और टियर-3 शहर के निवेशक इस पब्लिक इश्यू को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन दोनों टाइप के शहरों पर कंपनी की पकड़ पहले से ही काफी मजबूत है.
मीशो के आईपीओ का प्राइस बैंड
मीशो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका आईपीओ दो हिस्सों में विभाजित है. इश्यू में (4250 करोड़ रुपये का नया शेयर निर्गम होगा और करीब 10.55 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल होगा. बोली लगाने का न्यूनतम लॉट 135 शेयर है. यह स्ट्रक्चर खुदरा निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों को संतुलित अवसर देती है. इसमें करीब 15% कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10% कोटा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है.
मीशो का बिजनेस मॉडल
मीशो ने सोशल कॉमर्स मॉडल से अपनी शुरुआत की थी, लेकिन समय के साथ यह एक फुल-स्केल मार्केटप्लेस के रूप में विकसित हुई. कंपनी खुद को भारत में सबसे कम लागत वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में पेश करती है.
क्या काम करती है मीशो
- देशभर के छोटे निर्माताओं और विक्रेताओं को जोड़ना
- न्यूनतम कमीशन, सरल लॉजिस्टिक्स
- उपभोक्ताओं को कम दाम वाले उत्पाद उपलब्ध कराना
पिछले 12 महीनों में 23 करोड़ उपभोक्ताओं का खरीदारी करना इस बात का संकेत है कि प्लेटफॉर्म की पैठ कितनी गहरी है.
राजस्व के दो बड़े स्तंभ: लॉजिस्टिक्स और विज्ञापन
मीशो का राजस्व मुख्य रूप से दो प्रमुख स्रोतों से आता है. इनमें लॉजिस्टिक्स सर्विस और दूसरा विज्ञापन (सेलर एड) हैं. कंपनी के अनुसार, दोनों क्षेत्रों में लगातार ग्रोथ हो रहा है. ई-कॉमर्स उद्योग में विज्ञापन (लिस्टिंग प्रमोशन) राजस्व का मजबूत और स्थिर स्रोत होता है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत देता है.
नकदी प्रवाह और लाभप्रदता की दिशा
मीशो के सीईओ विदित आत्रे के अनुसार, कंपनी पिछले दो वर्षों से सकारात्मक कैश फ्लो में है. आगे रणनीति तेज बिजनेस विस्तार, तकनीकी संरचना और ब्रांड बिल्डिंग पर फोकस करेगी. लेखा लाभ भविष्य में बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि लागत दक्षता लगातार सुधर रही है. किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए कैश फ्लो पॉजिटिव होना बहुत बड़ी बात है. यह निवेशकों का विश्वास मजबूत करता है.
कैश ऑन डिलीवरी में गिरावट
भारत में डिजिटल पेमेंट (खासकर यूपीआई) में आई तेजी से बढ़ते उपयोग का सीधा फायदा मीशो को हुआ है. कैश ऑन डिलीवरी तीन साल पहले 95% था, अब 70% तक गिर गया है, जो लॉजिस्टिक लागत कम करने और रिटर्न रेट को घटाने में मदद करता है.
IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
आईपीओ से आई रकम का कंपनी तीन प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करेगी. इसमें नई तकनीकी अवसंरचना, मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग और संभावित अधिग्रहण शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:
हाई रिस्क–हाई पॉसिबिलिटी वाला यूजर बेस्ड आईपीओ
मीशो का बिजनेस मॉडल भारत के विशाल बजट-फ्रेंडली ऑनलाइन मार्केट से मेल खाता है. सकारात्मक कैश फ्लो, बड़े ग्राहक आधार और मजबूत टेक इंफ्रा इसे आकर्षक बनाते हैं. हालांकि, ई-कॉमर्स में फ्लिपकार्ट, अमेजन और नए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी तेज है. इसलिए यह आईपीओ उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो विकास-उन्मुख और मध्यम अवधि का जोखिम लेने चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें: सुदीप फार्मा के शेयर ने मचा दिया धमाल, पहले दिन जोरदार बढ़त के साथ हुआ बंद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




