25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रिजर्व बैंक कहा, सहारा को संपत्ति बेचने से रोकें

नयी दिल्ली : सहारा मामले में शुक्रवार को उस समय नया मोड आ गया जब भारतीय रिजर्व बैंक ने सेबी के साथ इस समूह के विवाद में खुद को एक पक्षकार बनाने का उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया. रिजर्व बैंक ने सहारा के प्रमुख सुब्रत राय की रिहाई के लिये समूह की कंपनियों में से […]

नयी दिल्ली : सहारा मामले में शुक्रवार को उस समय नया मोड आ गया जब भारतीय रिजर्व बैंक ने सेबी के साथ इस समूह के विवाद में खुद को एक पक्षकार बनाने का उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया. रिजर्व बैंक ने सहारा के प्रमुख सुब्रत राय की रिहाई के लिये समूह की कंपनियों में से एक को अपनी संपत्ति बेचने से रोकने का अनुरोध किया है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने धन की व्यवस्था करने हेतु सहारा समूह को अपनी संपत्ति बेचने की अनुमति देने संबंधी न्यायालय के आदेश में सुधार का अनुरोध किया है. रिजर्व बैंक ने उच्चतम न्यायालय से अपनी अर्जी में अनुरोध किया है कि सहारा इंडिया फाइनेन्शियल कार्पोरेशन लिमिटेड को सेबी की देनदारियों के भुगतान के लिये प्रतिभूतियों सहित अपनी किसी भी संपत्ति के इस्तेमाल से रोका जाये.

अर्जी के अनुसार यह कंपनी गैर बैंकिंग वाली फाइनेन्शियल फर्म है जो उनके नियमों के अधीन आती है. शीर्ष अदालत ने चार जून, 2014 को अपने 2013 के आदेश में सुधार करते हुये उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत भुगतान के लिये इस कंपनी सहित सहारा समूह की कंपनियों की प्रतिभूतियों तथा संपत्तियों को बेचने की अनुमति दी थी.

उच्चतम न्यायालय ने चार मार्च, 2014 से तिहाड जेल में बंद सुब्रत राय की रिहाई के लिये दस हजार करोड रुपए जमा कराने की शर्त रखी थी. रिजर्व बैंक ने यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया है कि यदि मेसर्स सहारा इंडिया फाइनेन्शियल कार्पोरेशन लिमिटेड की संपत्ति से सहारा इंडिया या समूह की किसी अन्य कंपनी के लिये सेबी-सहारा रिफन्ड खाते या सहारा इंडिया की भागीदारी फर्म में कोई राशि जमा करायी गयी है तो उसे किसी राष्ट्रीयकृत बैंक के स्क्रो खाते में रखा जाये.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि यह ऐसा सुनिश्चित करने के लिये जरुरी है कि कंपनी के धन का उपयोग जमाकर्ताओं के धन के भुगतान के लिये किया जा सके और इसे न्यायालय के निर्देशों पर अमल के नाम पर अन्यत्र नहीं ले जाया जा सके. अर्जी में सहारा इंडिया फाइनेन्शियल कार्पोरेशन को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि वह 31 दिसंबर, 2014 की स्थिति के अनुसार अपनी संपत्तियों और देनदारियों के विवरण का खुलासा करे.

शीर्ष अदालत ने नौ जनवरी को सहारा समूह को राय की रिहाई के लिये अमेरिका में एकत्र किये गये धन के भारत में हस्तांतरण के लिये रिजर्व बैंक की मंजूरी सहित कुछ शर्तो के साथ प्रस्तावित सौदे पर आगे बढने की अनुमति दी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें