19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दीपावली अपनी मनपसंद कार की कीजिए खरीदारी , ऑफर की है भरमार

रांची : इस दीपावली आप भी अपनी ड्रीम कार खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. वाहनों के नये-नये मॉडलों के साथ-साथ आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. कार की खरीदारी पर आप 3.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कार कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने […]

रांची : इस दीपावली आप भी अपनी ड्रीम कार खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. वाहनों के नये-नये मॉडलों के साथ-साथ आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. कार की खरीदारी पर आप 3.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कार कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर के साथ ऑन स्पॉट बुकिंग कराने पर निश्चित उपहार भी दे रही हैं.

मारुति ने एस-प्रेसो मॉडल लांच किया

मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन में एस-प्रेसो मॉडल लांच किया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,68,948 रुपये है. यह पेट्रोल वर्जन में है. माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का है. विभिन्न कारों की खरीदारी पर 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. विटारा ब्रेजा पर 95,000 रुपये, डिजायर पर 65,000 रुपये, ऑल्टो पर 60,000 रुपये, ऑल्टो के-10 और सेलेरियो पर 55,000 रुपये, स्विफ्ट पर 50,000 रुपये, वैगन आर पर 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें एक्सचेंज बोनस, कंज्यूमर ऑफर और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.

खूबियां : ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, 13 इंच स्टील व्हील, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, सन वाइजर आदि.

बाजार में हुंडई की ग्रैंड आइ-10 नियोस

हुंइई कंपनी बाजार में ग्रैंड आइ-10 नियोस लेकर आयी है. यह 1200 सीसी की कार है. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट में है. शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये है. यह बीएस-6 कार है. इससे प्रदूषण काफी कम होगा. पेट्रोल का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल का माइलेज 23.5 किलोमीटर प्रति लीटर है. बूट स्पेस 220 लीटर का है. विभिन्न मॉडलों पर आकर्षक बचत कर सकते हैं. ग्रैंड आइ-10 पर 95,000 रुपये, सैंट्रो पर 55,000 रुपये, आइ-20 पर 65,000 रुपये, वरना पर 60,000 रुपये, क्रेटा पर 80,000 रुपये तक की बचत पा सकते हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, कॉरपाेरेट डिस्काउंट शामिल है.

खूबियां : डायमंड कट एलॉय व्हील, पुश बटन स्टार्ट, नेवीगेशन सिस्टम आदि.

टोयोटा की ग्लैंजा कार मचायेगी धूम

इस त्योहार पर कंपनी ग्लैंजा कार लेकर आयी है. शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,29,100 रुपये है. यह पेट्रोल वर्जन में है. 1200 सीसी की कार है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवी ट्रांसमिशन में है. 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं इनोवा क्रिस्टा पर 65,000 रुपये तक, कोरोला ऑल्टिस पर 2,10,000 रुपये तक, फॉर्च्यूनर पर एक लाख रुपये तक, इटियोस प्लेटिनम पर 28,000 रुपये तक, क्रॉस पर 48,000 रुपये तक और यारिस पर 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें कंज्यूमर ऑफर, कॉरपोरेट बेनिफिट शामिल है.

खूबियां : दो एयरबैग, एबीएस, इबीडी, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले के साथ म्यूजिक सिस्टम.

बीएमडब्ल्यू का एक्स5 और एक्स7 मॉडल

एक्स5 और एक्स7 लाया गया है. एक्स5 की एक्स शोरूम कीमत 82.40 लाख और एक्स7 की एक्स शोरूम कीमत 98.90 लाख रुपये है. पेट्रोल और डीजल वेरियंट में है. एक्स1 मॉडल की खरीदारी पर 3.5 लाख रुपये तक, एक्स3 पर तीन लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें इंश्योरेंस, सर्विस और वारंटी फ्री दिये जा रहे हैं.

खूबियां : एसयूवी में पहली बार लग्जरी कार का मजा, ग्राउंड क्लियरेंस 250 एमएम, वाहन की हाइट को 10 से 50 एमएम तक उठा सकते हैं.

फॉक्सवैगन ने न्यू पोलो और न्यू वेंटो लांच किया

फॉक्सवैगन ने त्योहार पर न्यू पोलो और न्यू वेंटो कार लांच किया गया है. न्यू पोलो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये है. वेंटो की शुरुआती कीमत 8.76 लाख रुपये है. पेट्रोल वेरियंट में चार साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी और डीजल पर पांच साल की वारंटी या एक लाख किलोमीटर की वारंटी है. फेस्टिव ऑफर के तहत विभिन्न मॉडलों पर दो लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है.

खूबियां : एंटी पिंच गार्ड, एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि की सुविधा.

कहते हैं संचालक

धनतेरस को लेकर विभिन्न मॉडलों पर आकर्षक छूट दी जा रही है. लोग इसका फायदा उठा रहे हैं.

-पुनीत पोद्दार, सीएमडी, प्रेमसंस मोटर

त्योहार को लेकर कंपनी ने आकर्षक ऑफर दिये हैं. साथ ही नये-नये मॉडल भी लाये गये हैं.

-राहुल बुधिया, निदेशक, रिपब्लिक हुंडई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें