22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कम्युनिकेशन्स के एमडी और ग्रुप के सीईओ विनोद कुमार ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : टाटा कम्युनिकेशन्स के प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीईओ विनोद कुमार ने कंपनी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टाटा कम्युनिकेशन्स ने बीएसई को दी गयी जानकारी में बताया कि विनोद कुमार ने निजी कारणों से कंपनी के प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीईओ […]

नयी दिल्ली : टाटा कम्युनिकेशन्स के प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीईओ विनोद कुमार ने कंपनी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टाटा कम्युनिकेशन्स ने बीएसई को दी गयी जानकारी में बताया कि विनोद कुमार ने निजी कारणों से कंपनी के प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीईओ एवं कंपनी और सहायक कंपनियों के निदेशक के पदों से इस्तीफा दे दिया है. विनोद कुमार अप्रैल, 2004 में टाटा कम्युनिकेशन्स में आये थे.

इसे भी देखें : टाटा कम्युनिकेशंस ने रेणुका रामनाथ को चेयपर्सन नियुक्त किया

टाटा कम्युनिकेशन्स ने कहा कि निदेशक मंडल ने उनके त्यागपत्र को रिकॉर्ड में ले लिया है और उनका इस्तीफा पांच जुलाई, 2019 को कामकाजी घंटों के खत्म होने के साथ प्रभावी हो जायेगा. बोर्ड ने उनके उत्तराधिकारी की तलाश के लिए कदम उठाये हैं और जल्द ही उपयुक्त उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है. कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें