नयी दिल्ली : उद्योग तथा सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सतत सुधार के दम पर देश की अर्थव्यवस्था 2019-20 में 7.50 फीसदी की दर से वृद्धि कर सकती है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने गुरुवार को यह अनुमान व्यक्त किया. फिच समूह की कंपनी इंडिया रेटिंग्स ने अनुमान व्यक्त किया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.5 फीसदी की अपेक्षाकृत उच्च दर से बढ़ सकता है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के इससे पहले जारी अग्रिम अनुमान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रह सकती है. पिछले वर्ष जीडीपी वृद्धि 6.7 फीसदी रही थी.
इसे भी पढ़ें : जुलाई-सितंबर महीने की तिमाही में 7.1 फीसदी रही आर्थिक वृद्धि दर
इंडिया रेटिंग्स का अनुमान रहा है कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) क्रियान्वयन के बाद 2018-19 में अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा. एजेंसी का अनुमान सही साबित हुआ और जीडीपी वृद्धि की रफ्तार तेज हुई. चालू वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी वृद्धि 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है. उसने कहा कि जीडीपी की वृद्धि दर और बेहतर हो सकती थी, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों, कच्चा तेल की कीमत में तेजी तथा अमेरिकी डॉलर की मजबूती से इस पर असर पड़ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.