11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : वेंकैया नायडू ने दिल्ली के खानपुर की जैस्मिन खातून को दिया 6 करोड़वां LPG कनेक्शन

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बुधवार को सरकार ने छह करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किया. इस योजना का लक्ष्य देश के हर घर में स्वच्छ रसोई ईंधन पहुंचाना है, जो अपने तय कार्यक्रम से आगे चल रही है. उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने राजधानी दिल्ली के खानपुर इलाके की शिवपार्क […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बुधवार को सरकार ने छह करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किया. इस योजना का लक्ष्य देश के हर घर में स्वच्छ रसोई ईंधन पहुंचाना है, जो अपने तय कार्यक्रम से आगे चल रही है. उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने राजधानी दिल्ली के खानपुर इलाके की शिवपार्क निवासी जैस्मिन खातून को योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन के दस्तावेज सौंपे.

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को मिला सम्मान : सांसद

योजना को एक मई 2016 को शुरू किया गया था. इसके तहत मार्च 2019 तक पांच करोड़ गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था. बाद में लक्ष्य बढ़ाकर 2021 तक आठ करोड़ निशुल्क गैस कनेक्शन देने और अब हर घर को एक गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर नायडू ने कहा कि यह संभवत: दुनिया का सबसे बड़ा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदूषण फैलाने वाले लकड़ी के चूल्हों के स्थान पर गैस कनेक्शन दिये जाने से लगभग 90 फीसदी आबादी के पास एलपीजी कनेक्शन पहुंचा है, जबकि मई 2014 में मात्र 55 फीसदी आबादी ही इसके दायरे में थी.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि योजना के लाभार्थियों में से करीब 23 करोड़ सिलेंडर का रीफिल कराया गया है, यानी औसतन हर किसी ने 14.2 किलोग्राम के चार सिलेंडर भराये हैं. यह अपने आप में उन आलोचनाओं को दरकिनार करता है, जिनमें कहा गया कि पहले मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के बाद परिवारों ने वापस लकड़ी या अन्य ईंधन साधनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन खुदरा कंपनियों को प्रति कनेक्शन 1600 रुपये की सब्सिडी देती है. इस राशि में सिलेंडर का गारंटी शुल्क और कनेक्शन लगाने का शुल्क शामिल है. गैस चूल्हा और भरे सिलेंडर का दाम ग्राहक को देना होता है.

सरकार ने पिछले महीने ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी गरीब परिवारों को इसके दायरे में लाने का ऐलान किया. इसके लिए पात्रता का दायरा पहले के सात बिंदुओं से भी आगे बढ़ाया गया है.

पिछले साल इसमें एससी, एसटी परिवारों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, अंत्योदय अन्न योजना और अति पिछड़ा वर्ग साहित सात श्रेणियों को शामिल किया गया था. एचपीसीएल के दिल्ली क्षेत्र के निदेशक सुशील कुमार राय ने बताया कि अब योजना का लाभ पाने की पात्रता में 14 बिंदु और जोड़े गये हैं.

इसमें ऐसे परिवारों को भी शामिल किया गया है, जिनके पास कोई दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन नहीं हो, परिवार का राशन कार्ड तथा सदस्यों के पास आधार कार्ड होना चाहिए. पहले से कोई कनेक्शन नहीं होना चाहिए. ऐसे नये मानदंडों के साथ योजना का विस्तार किया गया है.

एचपीसीएल के पूर्वी दिल्ली जिला नोडल अधिकारी विनायक सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2019 तक एचपीसीएल ने योजना के तहत 1.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किये हैं, जबकि समूचे पेट्रोलियम कंपनियों ने कुल छह करोड़ कनेक्शन अब तक जारी किये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel