10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के केलांग में सुरंग के भीतर पहला स्टेशन बनायेगा रेलवे

नयी दिल्ली : कोलकाता और दिल्ली में कई ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं, जो जमीन के नीचे बने हैं. इसमें चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन तो मेट्रो की सुरंग का ही हिस्सा है, लेकिन देश में जल्द ही अब एक रेलवे स्टेशन भी ऐसा होगा, जो सुरंग के भीतर बनाया जायेगा. हिमाचल प्रदेश के केलांग में बनने […]

नयी दिल्ली : कोलकाता और दिल्ली में कई ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं, जो जमीन के नीचे बने हैं. इसमें चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन तो मेट्रो की सुरंग का ही हिस्सा है, लेकिन देश में जल्द ही अब एक रेलवे स्टेशन भी ऐसा होगा, जो सुरंग के भीतर बनाया जायेगा. हिमाचल प्रदेश के केलांग में बनने वाला यह स्टेशन समुद्र तल से तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर होगा. यह चीन-भारत सीमा के लिहाज से रणनीतिक महत्व के बिलासपुर-मनाली-लेह रेलमार्ग का हिस्सा है. उत्तर रेलवे के मुख्य निर्माण अभियंता डीआर गुप्ता ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : 2018 तक बनेगा बरियाकोल के समानांतर रेलवे सुरंग

केलांग हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले का प्रशासनिक केंद्र है. यह मनाली से 26 किलोमीटर और भारत-तिब्बत सीमा से 120 किलोमीटर दूर है. अभी इस रेलमार्ग पर सर्वेक्षण चल रहा है, एक बार इसके पूरा होने पर यह संभवतया यह देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा, जो सुरंग के भीतर होगा. यह इस मार्ग पर बनने वाली एक 27 किलोमीटर लंबी सुरंग का हिस्सा होगा.

गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना के लिए पहले चरण के स्थान सर्वेक्षण के अनुसार केलांग स्टेशन सुरंग के भीतर होगा. यह देश में इस तरह का पहला रेलवे स्टेशन होगा. मार्ग का अंतिम सर्वेक्षण पूरा होने पर हो सकता है कि इस तरह के और भी स्टेशन इस मार्ग पर बनें. इस मार्ग के पूरा होने पर बिलासपुर और लेह के बीच में सुंदरनगर, मंडी, मनाली, केलांग, कोकसार, दारचा, उप्शी और कारू रेलवे स्टेशन होंगे. यह रेलमार्ग भारत-चीन सीमा पर सामान और कर्मचारियों की आवाजाही के लिहाज से रणनीतिक तौर पर अहम है.

प्राथमिक सर्वेक्षण के अनुसार, इस मार्ग पर 74 सुरंग बननी हैं. साथ ही, 124 बड़े पुल और 396 छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाना है. इस रेलमार्ग के पूरा हो जाने पर दिल्ली और लेह के बीच की दूरी पूरा करने में लगने वाला समय करीब आधार हो जायेगा. अभी इस दूरी को पूरा करने में करीब 40 घंटे लगते हैं, रेलमार्ग बनने के बाद यह समय 20 घंटे हो जायेगा. इस रेलमार्ग के लिए अंतिम सर्वेक्षण 30 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें