14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनवांटेड काॅल्स आैर एसएमएस पर लगाम लगायेगा Block Chain, ट्रार्इ ने जारी किया मसौदा

नयी दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई ने अवांछित फोन कॉल आैर एसएमएस पर लगाम लगाने के लिए नियमों का नया मसौदा मंगलवार को जारी किया, जिसमें उसने ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल का प्रस्ताव किया गया है. नियामक ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि टेलीमार्केटिंग वालों के फोन या एसएमएस […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई ने अवांछित फोन कॉल आैर एसएमएस पर लगाम लगाने के लिए नियमों का नया मसौदा मंगलवार को जारी किया, जिसमें उसने ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल का प्रस्ताव किया गया है. नियामक ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि टेलीमार्केटिंग वालों के फोन या एसएमएस केवल उन्हीं को मिले, जिन्होंने इसके लिए अपना नंबर दिया हो. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) के चेयरमैन आरएस शर्मा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः कॉल ड्राॅप मामले में ट्रार्इ ने टेलीकाॅम कंपनियों को जारी किया कारण बताआे नोटिस

उन्होंने कहा कि ब्लॉकचैन से दो बातें सुनिश्चित होंगी कि केवल अधिकृत लोगों को ही ग्राहकों का ब्यौरा मिले और तभी मिले, जब उन्हें सेवा देने की जरूरत हो. इस तरह का नियम लाने वाला ट्राई पहला संगठन होगा. दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता नियमन 2018 के मसौदे पर 11 जून तक टीका-टिप्पणी की जा सकती है. नयी प्रौद्योगिकी आधारित इन नियमों के तहत ग्राहकों व इकाई के बीच सभी संवाद रिकाॅर्ड होगा, ग्राहक की रजामंदी ली जाएगी और टेलीमार्केटिंग कंपनियों को अधिकृत किया जायेगा.

ट्राई के सचिव एसके गुप्ता ने कहा कि देखा गया है कि अनेक टेलीमार्केटिंग कंपनियां ग्राहकों का ब्यौरा पाने के लिए दूरसंचार कंपिनयों के यहां पंजीकरण करवा लेती हैं. नयी प्रणाली के तहत अधिकृत एजेंसियों को तभी पहुंच दी जायेगी, जबकि वे सेवा की आपूर्ति कर रही होंगी. उन्हें केवल उन्हीं ग्राहकों का ब्यौरा दिया जायेगा, जिन्होंने इसको लेकर सहमति जतायी हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें