17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Call Drop बना दूरसंचार विभाग के लिए चिंता का सबब, 10 जनवरी को होगी कंपनियों के साथ बैठक

नयी दिल्ली : कॉल ड्रॉप की गहराती समस्या से चिंतित दूरसंचार विभाग इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए 10 जनवरी को कंपनियों व नियामक ट्राई के साथ अलग-अलग बैठक करेगा. दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि दूरसंचार कंपनियों के सीईओ (मुख्य कार्यपालकों) के साथ बैठक में कॉल ड्रॉप की […]

नयी दिल्ली : कॉल ड्रॉप की गहराती समस्या से चिंतित दूरसंचार विभाग इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए 10 जनवरी को कंपनियों व नियामक ट्राई के साथ अलग-अलग बैठक करेगा. दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि दूरसंचार कंपनियों के सीईओ (मुख्य कार्यपालकों) के साथ बैठक में कॉल ड्रॉप की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें : कॉल ड्रॉप: तो क्या टेक्नॉलजी की मदद से मूर्ख बना रही है कंपनियां

इसके साथ ही, उन सेवा गुणवत्ता संबंधी नये नियमों पर भी चर्चा होगी, जो ट्राई ने पिछले साल अक्टूबर में लागू किये. दूरसंचार विभाग उस दिन यानी 10 जनवरी को नियामक ट्राई के साथ अलग से बैठक करेगा, ताकि कॉल गुणवत्ता से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा सके.

सरकार को समस्या से अवगत कराना चाहता हैविभाग

भारतनेट परियोजना को लेकर यहां आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि हम कॉल ड्रॉप की स्थिति को लेकर सरकार की चिंताओं से कंपनियों को अवगत कराना चाहते हैं. सेवा प्रदाताओं को मिलकर काम करना होगा.

बात करते समय बीच में ही कट जाता है कनेक्शन

कॉल ड्रॉप का मतलब मोबाइल पर बात करते समय कॉल का अचानक ही बीच में कट जाने से है. ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कॉल की गुणवत्ता लगातार खराब हुई है.

दो साल से विवादों में छाया है कॉल ड्रॉप का मुद्दा

दूरसंचार कंपनियों की सेवाओं की गुणवत्ता पिछले दो साल में बड़ा मुद्दा रहा है. 2016 में नियामक ने कंपनियों से कहा था कि वे कॉल ड्रॉप के लिए अपने उपयोक्ताओं को मुआवजा दें. हालांकि, उसका यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel