नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (र्इडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लाॅन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्ती को 11 जनवरी को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले के जांच अधिकारी उनका बयान दर्ज करेंगे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्ती और अन्य के खिलाफ इस वर्ष मई में मामला दर्ज किया था.
र्इडी ने कार्ती चिदंबरम, आईएनएक्स मीडिया और इसके निदेशकों, पीटर और इंद्राणी तथा अन्य सहित सीबीआई शिकायत में नामित लोगों के खिलाफ प्रवर्तन मामला प्राथमिक रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज किया था, जो पुलिस के एफआईआर के समान है.ईसीआईआर को धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया.