नयी दिल्ली: होटल लीलावेंचर लिमिटेड रिण का बोझ घटाने के लिए दिल्ली और चेन्नई स्थित अपने प्रमुख होटलों को करीब 1,850 करोड रुपये में बेचने के वास्ते अबुधाबी, कतर और मलेशिया के सरकारी सम्पत्ति प्रबंध कोषों से बातचीत कर रही है. होटल, हवेलियों व रिजार्ट्स का परिचालन व प्रबंधन करने वाली यह कंपनी अपनी परिसंपत्तियों को दो अलग इकाइयों में बांट सकती है.
उद्योग सूत्रों ने कहा कि जहां विदेशी निवेशक अलग की गई इकाइयों में 74 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीद सकते हैं, लीलावेंचर 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रख सकती है और वह इन पांच सितारा होटलों का प्रबंधन जारी रख सकती है. उन्होंने कहा कि हालांकि सौदे को अंतिम रुप अभी नहीं दिया गया है. लीलावेंचर के प्रवक्ता ने ई.मेल से मांगी गई टिप्पणी का जवाब नहीं दिया.
इससे पहले, फरवरी में खबर आई थी कि लीलावेंचर दो होटलों को बेच रही है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया था, ‘‘ कारपोरेट रिण पुनर्गठन (सीडीआर)पैकेज के क्रियान्वयन के संदर्भ में कंपनी परिसंपत्तियों की बिक्री के जरिए अपना रिण घटा रही है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.