9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज के दाम को लेकर पीएम मोदी की सरकार सख्त, कहा-जमाखोरी पर लगाम लगायें राज्य

नयी दिल्ली: प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों से सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने और व्यापारियों पर प्याज की स्टॉक सीमा लागू करने के लिए कहा है. राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमतें 38 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी हैं. खाद्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने […]

नयी दिल्ली: प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों से सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने और व्यापारियों पर प्याज की स्टॉक सीमा लागू करने के लिए कहा है. राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमतें 38 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी हैं. खाद्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्याज के कारोबारियों-सौदागरों पर नियंत्रणकारी कदम लगाने के लिए कहा है, ताकि इस आवश्यक वस्तु की वाजिब दाम पर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. मंत्रालय ने इस निर्णय को 25 अगस्त को अधिसूचित किया है.

इसे भी पढ़ें: प्याज की कीमत में उछाल

त्योहारों के सीजन के पहले प्याज की कीमतें सरकार के लिए मुसीबत बनती जा रही है. दिल्ली के ओखला मंडी में प्याज व्यापारी परेशान हैं. प्याज की कीमतें महीने भर में दोगुनी हो चुकी हैं और इसकी बिक्री घटती जा रही है. देश की मंडियों में इस समय प्याज की कीमत 28 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गयी है. वहीं, खुदरा बाजार में इसकी कीमत 32 से 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है.

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में टमाटर की कीमतों के बाद प्याज की कीमतें भी आसमान छूने लगीं. पिछले एक महीने में प्याज की कीमतों में तीन गुना से भी अधिक वृद्धि हुई है. कहा यह भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये कीमतें और भी बढ़ेंगी, क्योंकि नासिक में प्याज की थोक मंडियों में इसकी कीमतों में लगभग 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें