undefined
नयी दिल्ली : देश में पहली बार 200 रुपये का नोट शुक्रवार को जारी होगा. महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत इस नोट को रिलीज किया जायेगा. यह पहले आरबीआइ के कुछ चुनिंदा कार्यालयों व कुछ बैंकों में जारी होगा. आरबीआइ ने गुरुवार को इस नोट का सैंपल जारी करते हुए इसके फीचर्स के बारे में बताया. नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. अभी हमारे पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 व 2000 के नोट हैं. इस तरह 10वें नोट के रूप में 200 रुपये अब हमारे पास होगा.
खुशखबरी! बाजार में जल्द आएगा 200 रुपये का नया नोट, मिली अनुमति
खास क्या
1. पहली बार 100- 500 के बीच का कोई नोट
2. नोट में पीछे सांची स्तूप का मोटिफ
3. नोट का बेस कलर चमकीला पीला होगा
4. गांधी जी की तस्वीर नोट के बींचोबीच
5. नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो
6. नोट को हिलाने पर इसका रंग हरा से नीला नजर आयेगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.