22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार खत्म! कल जारी होगा 200 रुपये का नोट, जानें इसमें क्या होगा खास

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक 25 अगस्‍त को 200 रुपये का नोट जारी करेगा. यह जानकारी गुरुवार को खुद रिजर्व बैंक ने दी. नोट की खासियत की बात करें तो इसके बीच में महात्मा गांधी का चित्र होगा जिसमें छोटे अक्षरों में ‘RBI’, ‘India’, ‘200’ और ‘भारत’ लिखा होगा. नोट में कलर-शिफ्ट के साथ सुरक्षा […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक 25 अगस्‍त को 200 रुपये का नोट जारी करेगा. यह जानकारी गुरुवार को खुद रिजर्व बैंक ने दी. नोट की खासियत की बात करें तो इसके बीच में महात्मा गांधी का चित्र होगा जिसमें छोटे अक्षरों में ‘RBI’, ‘India’, ‘200’ और ‘भारत’ लिखा होगा. नोट में कलर-शिफ्ट के साथ सुरक्षा धागा भी होगा जिसपर ‘भारत’ और ‘RBI’ अंकित होगा. टेढ़ा करके देखने पर नोट का रंग हरे से नीले में बदल जाएगा.

नोट के एक हिस्से में भारत की सांस्कृतिक धरोहर को दिखाता हुआ सांची स्तूप होगा. नया नोट पीले रंग का होगा. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक को 200 रुपये का नोट जारी करने की अनुमति दे दी थी. अर्थशास्त्रियों की मानें तो इससे छोटे मूल्य के करेंसी नोटों से दबाव कम करने में मदद मिलेगी.

बुधवार को वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की सिफारिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार 200 रुपये का बैंक नोट जारी करने की अनुमति दे दी है. नया 200 का नोट जल्द चलन में आने की उम्मीद है. 200 का नोट छापने की प्रक्रिया शुरू होने से देश में करेंसी की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी.

यहां उल्लेख कर दें कि पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद केंद्रीय बैंक ने 500 रुपये का नया नोट जारी किया था और साथ ही 2,000 रुपये का नोट पेश किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि 200 रुपये का नोट आने के बाद लोगों को 2,000 रुपये की ऊंचे मूल्य की मुद्रा की वजह से जो दिक्कतें आ रही हैं उन्हें कम किया जा सकेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें