21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी ढांचा उद्योग वृद्धि में गिरावट से बाजार की चाल सुस्त, सेंसेक्स में मामूली बढ़त

मुंबर्इः बुनियादी ढांचा उद्योग की वृद्धि दर 19 महीने के निचले स्तर पर गिर जाने की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है. […]

मुंबर्इः बुनियादी ढांचा उद्योग की वृद्धि दर 19 महीने के निचले स्तर पर गिर जाने की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है. निफ्टी 10090 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स में 40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी आयी है.

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.4 फीसदी की मजबूती आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.3 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आयी है. हालांकि, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 32,558 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 11 अंक बढ़कर 10,088 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,128 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, विप्रो, आईओसी, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक 7-0.9 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और एनटीपीसी 1.7-0.4 फीसदी तक गिरे हैं.

मिडकैप शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कंटेनर कॉर्प, ग्लेनमार्क, आदित्य बिड़ला फैशन और अपोलो हॉस्पिटल 2.5-1.6 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, मैक्स फाइनेंशियल, एलआईसी हाउसिंग, पीएंडजी और इमामी 1.4-0.7 फीसदी तक कमजोर हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें