ePaper

Love and War: रणबीर–विक्की का पायलट लुक वायरल, नई BTS तस्वीर ने बढ़ा दी फैंस की उत्सुकता

27 Nov, 2025 5:42 pm
विज्ञापन
रणबीर कपूर और विक्की कौशल, सोर्स_ इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर और विक्की कौशल, सोर्स_ इंस्टाग्राम

Love and War: रणबीर कपूर और विक्की कौशल का पायलट लुक 'लव एंड वार' की नई BTS तस्वीर सामने आने के बाद वायरल हो रही है. एयर फोर्स यूनिफॉर्म में दोनों सितारों की झलक ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता बढ़ा दी है और आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

विज्ञापन

Love And War: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वार’ अगले साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. तस्वीर में मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर और विक्की कौशल एयर फोर्स की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं, और उनके पीछे फाइटर जेट खड़ा है.

एक्स पर शेयर किया गया फर्स्ट लुक

यह तस्वीर सबसे पहले इंडस्ट्री हेंडल The Climax India द्वारा शेयर की गई थी, जिसमें कैप्शन था, “#रणबीरकपूर और #विक्कीकौशल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म #लवएंडवार के लिए आखिरी बार मिग-21 के साथ उड़ान भरी, इस ऐतिहासिक क्षण को कैद किया जब प्रतिष्ठित जेट ने अपना अंतिम टेकऑफ किया!.”

पायलट लुक में छाए रणबीर और विक्की

तस्वीर में दोनों अभिनेता रणबीर कपूर और विक्की कौशल पायलट लुक में काफी आत्मविश्वास के साथ खड़े हैं. उनके समान मूंछों, एविएटर चश्मों और पोज ने फैंस को दोनों के ‘ट्विन’ लुक पर चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया.

दर्शकों को देखने को मिलेगा लव ट्राएंगल

Love and War रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की साथ में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में पहली फिल्म है. फिल्म एक लव ट्राएंगल पर आधारित है, जिसमें रणबीर और विक्की अफसर की भूमिका निभाते हैं और आलिया वो लड़की है जिसे दोनों पसंद करती हैं. युद्ध के पृष्ठभूमि में बनी यह कहानी शानदार विजुअल्स, भावनात्मक गहराई और हाई‑स्टेक ड्रामा के लिए जानी जाएगी. फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma: अपने कैफे पर हुए हमले के बाद कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ इससे और बड़ी ओपनिंग मिली’

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें