ePaper

Kapil Sharma: अपने कैफे पर हुए हमले के बाद कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ' इससे और बड़ी ओपनिंग मिली'

27 Nov, 2025 4:21 pm
विज्ञापन
Kapil Sharma, Image Souce_ Instagram

Kapil Sharma, Image Souce_ Instagram

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने अपने Kaps Cafe पर हुए तीन हमलों के बाद पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमलों के बावजूद कैफे की भीड़ बढ़ गई. कपिल ने बताया कि यह घटना स्थानीय कानून में सुधार और सुरक्षा बढ़ाने में मददगार साबित हुई.

विज्ञापन

Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नाम तो हर कोई जानता है, लेकिन अब उनका नाम Kaps Cafe की वजह से भी चर्चा में है. वैंकूवर, कनाडा में उनके कैफे पर तीन बार गोलीबारी हुई, लेकिन कपिल का हौसला अभी भी टॉप पर है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने साफ कहा, “भाई, मुझे डर नहीं लगता. वहां के कानून इतने पावरफुल नहीं हैं कि पुलिस जल्दी से कंट्रोल कर सके. लेकिन जब मामला फेडरल लेवल तक गया, सब बदल गया.”

अपने कैफे पर हुए हमले पर खुलकर बोले कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने आगे कहा कि, “असल में हमें कभी-कभी बड़ी तस्वीर नहीं दिखती, लेकिन मेरी कैफे पर हुई ये घटना पूरे इलाके का ध्यान खींच गई. अब वहां कानून-व्यवस्था के मामले में लोग और एक्टिव हो गए. मुंबई में तो मैं कभी असुरक्षित नहीं महसूस करता, हमारी मुंबई पुलिस बेस्ट है.”

सबसे मजेदार बात ये है कि गोलीबारी के बाद कैफे की भीड़ बढ़ गई. कपिल बोले, “ईश्वर सच में हम पर नजर रखता है. लोग आते हैं, मजा आता है, कैफो भी हिट हो गया.”

कहां है कपिल शर्मा का कैफे?

उनका कैफे कनाडा के Surrey, British Columbia में है. जुलाई में लॉन्च हुआ और जल्द ही अज्ञात शूटरों ने हमला कर दिया. 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए, लेकिन किसी को चोट नहीं आई.

फिल्मों में वापसी

अब कपिल पूरी तरह फिल्मों में वापसी के मूड में हैं. उनकी अगली फिल्म ‘किस-किस को प्यार करुं 2’ जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं और प्रोड्यूसर हैं रतन जैन.

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें