ePaper

Ikkis First Review: अमिताभ बच्चन ने ग्रैंडसन अगस्त्य नंदा की फिल्म का किया पहला रिव्यू, कहा- हर शॉट में परफेक्शन

23 Dec, 2025 12:37 pm
विज्ञापन
Amitabh Bachchan reviews Ikkis

अमिताभ बच्चन ने 'इक्कीस' का किया रिव्यू, फोटो- इंस्टाग्राम

Ikkis: अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' का रिव्यू अमिताभ बच्चन ने किया हैं. फिल्म की तारीफ करते हुए बिग बी ने लिखा, यह फिल्म अपने प्रेजेंटेशन, अपनी राइटिंग, अपने डायरेक्शन में एकदम परफेक्ट है.

विज्ञापन

Ikkis First Review: अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से अगस्त्य बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था. अब फिल्म के रिलीज होने में कुछ ही दिन रह गए है. इस बीच सदी के महानायक और स्टारकिड के नाना अमिताभ बच्चन ने फिल्म का पहला रिव्यू किया है. उन्होंने फिल्म का रिव्यू अपने ब्लॉग में लिखा है. आइए जानते हैं कि उन्हें फिल्म कैसी लगी.

अमिताभ बच्चन ‘इक्कीस’ देखकर हुए भावुक

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, इमोशन उमड़ रही हैं… जैसा कि आज रात हो रहा है. जब अपने ग्रैंडपोते को इक्कीस में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखते हैं, तो पुरानी यादें ताजा हो जाती है. वह समय याद आता है, जब उसकी मां श्वेता को लेबर पेन होने पर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. उसका जन्म… कुछ ही घंटों बाद उसे गोद में लेना और इस बात पर चर्चा करना कि क्या उसकी आंखें नीली हैं या नहीं. जब वह थोड़ा बड़ा हुआ और उसे अपनी बाहों में लिया और वह मेरी दाढ़ी से खेलता था… उसके बड़े होने तक… उसके एक्टर बनने के उसके फैसले तक. आज रात उसे फ्रेम में देखना उसे स्क्रीन पर देखकर, मैं अपनी नजरें उससे हटा नहीं पाता.”

अमिताभ बच्चन ने ‘इक्कीस’ का किया रिव्यू

बिग बी ने ‘इक्कीस‘ में अगस्त्य नंदा का परफॉर्मेंस देखकर लिखा, “उसकी मैच्योरिटी, उसकी परफॉर्मेंस में दिखने वाली सच्चाई और ईमानदारी और उसकी मौजूदगी उसके निभाए गए किरदार को सही ठहराती है. कोई दिखावा नहीं बस अरुण खेत्रपाल जैसा सैनिक, जिसने 21 साल की उम्र में अपनी बहादुरी से 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की रक्षा की. कुछ भी ज्यादा नहीं बस हर शॉट में परफेक्शन. जब वह फ्रेम में होता है तो आप सिर्फ उसे ही देखते हैं.. और यह कोई दादाजी नहीं बोल रहे हैं, यह सिनेमा का एक सख्त दर्शक बोल रहा है.” आगे उन्होंने लिखा, “यह फिल्म अपने प्रेजेंटेशन, अपनी राइटिंग, अपने डायरेक्शन में एकदम परफेक्ट है. जब यह खत्म होती है… तो खुशी और गर्व के आंसू भर आते हैं… कुछ बोल नहीं पाते… खामोशी में… वह खामोशी जो मेरी है… मेरी समझ है… किसी और की नहीं… प्यार.”

यह भी पढ़ेंIkkis: क्या ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस आंधी में फंस गई ‘इक्कीस’? रिलीज डेट टलने पर दिनेश विजान ने बताई पूरी सच्चाई

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें