ePaper

Thamma की सफलता पर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, इस खास व्यक्ति को दिया श्रेय, बोले- प्यार और आशीर्वाद से भर दिया है

24 Oct, 2025 6:35 pm
विज्ञापन
Ayushmann Khurrana on Thamma

आयुष्मान खुराना ने थामा की सफलता पर की बात, फोटो- इंस्टाग्राम

Thamma की सफलता से खुश आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया. उन्होंने इसमें एक खास व्यक्ति को अपनी सफलता का श्रेय दिया. आइए बताते हैं सबकुछ.

विज्ञापन

Thamma: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘थामा’ की सफलता से बेहद खुश हैं. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ₹50 करोड़ की कमाई कर शानदार शुरुआत की है. इस सफलता पर आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने क्या कुछ लिखा, आइए बताते हैं.

यहां देखें आयुष्मान खुराना का पोस्ट-

‘थामा’ की सफलता पर आयुष्मान का इमोशनल रिएक्शन

शुक्रवार को आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके परिवार के साथ दिवाली मनाने की झलक, दिवंगत पिता के साथ पुरानी तस्वीरें, ऑन-स्क्रीन पिता परेश रावल के साथ एक फोटो और थिएटर में दर्शकों की उमंग भरे पलों की क्लिप शामिल थी.

इन पलों के साथ आयुष्मान ने एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा, “इस परिवार ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ देखा है. ‘थामा’ की सफलता एक सुंदर दिव्य प्रकाश (Divine light) की तरह है. यह सभी युवाओं और बुजुर्गों की सामूहिक प्रार्थनाओं का परिणाम है. जब मेरे ऑन-स्क्रीन पिता परेश जी ने फिल्म में ‘आयुष्मान भव:’ कहा, तो ऐसा लगा जैसे मेरे पिताजी, मेरे अभिभावक देवदूत, मुझे आशीर्वाद दे रहे हों.”

दर्शकों और परिवार के लिए आभार

आयुष्मान ने आगे लिखा, “मेरे परिवार, मेरे दिवंगत पिता और दर्शकों ने ‘थामा’ को प्यार और आशीर्वाद से भर दिया है. अगर आप किसी थिएटर में मुझे देखें, तो हैरान मत होइए, मैं बस ‘धन्यवाद’ कहने आया हो सकता हूं.”

बता दें कि आयुष्मान ने मई 2023 में अपने पिता, प्रसिद्ध ज्योतिषी पी. खुराना को लंबी बीमारी के बाद खो दिया था.

यह भी पढ़ें: Thamma Box Office: चौथे दिन हिट या फुस्स ‘थामा’, टोटल कमाई में ‘बागी 4’ के लाइफटाइम कलेक्शन को दिया पछाड़, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड जानें

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच अल्लू अर्जुन ने की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की तारीफ, बोले- माइंड ब्लोइंग फिल्म

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें