Thamma Box Office: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. निर्देशक आदित्य सरपोतदार की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींचा है.21 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है और अब इसने टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में आइए आपको डे 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिकार्ड्स का रिपोर्ट, डिटेल में बताते हैं.
चौथे दिन ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘थामा’ ने रिलीज के चौथे दिन दोपहर 1 बजे तक लगभग 0.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 56.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा अभी शुरुआती है, और शाम के शो के बाद फाइनल रिपोर्ट सामने आएगी. लेकिन इतने में भी फिल्म ने टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ (लाइफटाइम कलेक्शन ₹53.38 करोड़) को पछाड़ दिया है.
अब ‘थामा’ का अगला टारगेट राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ है, जिसने भारत में ₹72.73 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की थी.
परेश रावल ने क्यों नहीं कीं हॉरर फिल्में?
फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक्टर परेश रावल ने अपने करियर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक हॉरर फिल्मों से दूरी इसलिए बनाए रखी थी क्योंकि उनमें कलाकार के लिए ज्यादा करने की गुंजाइश नहीं होती. उन्होंने कहा, “मैंने कभी भूत-प्रेत वाली फिल्में नहीं कीं क्योंकि उनमें करने के लिए कुछ खास होता नहीं. समझो, मैं जंगल में जा रहा हूं और सामने शेर आ जाए, तो क्या करोगे? जो करना है, वो तो शेर को करना है!”

