Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक मतदान केंद्र पर भारी हंगामा देखने को मिला. तारापुर के टेटिया बंपर प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय भंडार के बूथ संख्या 227 पर कुछ अराजक तत्वों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और पत्थरबाजी की. इस हमले में कुछ पुलिस जवानों को मामूली चोटें आने की खबर है.
उच्च अधिकारी मौके पर तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और छह उपद्रवी युवकों को हिरासत में ले लिया. तनाव को नियंत्रित करने और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए DSP अनिल कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से फिर से शुरू कराया गया है.
Bihar Chunav 2025: Polling Booth में घुसकर सेल्फ़ी लेने की कोशिश
दूसरी घटना वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से सामने आई, जहाँ मतदान प्रक्रिया की शुचिता भंग करने का प्रयास किया गया. एक युवक को Polling Booth के अंदर घुसकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की फोटो लेते हुए पकड़ा गया.
Bihar Chunav 2025: मतदान कर्मियों की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार
मतदान कर्मियों ने युवक को यह हरकत करते हुए देखा और तत्काल उसे पकड़ लिया. फौरन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुँचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल युवक से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस मकसद से EVM की तस्वीर ले रहा था और इसके पीछे किसी बड़ी साजिश का हाथ तो नहीं है.
Also Read: फर्स्ट फेज की वोटिंग में तनाव, कहीं BJP कार्यकर्ता हिरासत में तो कहीं मारपीट में नेताओं का फूटा सिर

