Table of Contents
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग सोमवार को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग दोपहर तक 27.65 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व के बीच कुछ इलाकों से तनाव और हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं.
बिहारशरीफ में चार बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में
नालंदा जिले के बिहारशरीफ वार्ड संख्या 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोटर पर्ची बांटने का आरोप लगा है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई के बाद बीजेपी समर्थकों में नाराज़गी फैल गई है. उनका कहना है कि यह राजनीतिक रूप से की गई कार्रवाई है.
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि, “गिरफ्तारी करने वाला अधिकारी आरजेडी समर्थक है और उसने जानबूझकर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया है.” घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, हालांकि पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति नियंत्रण में रखी है.
मुजफ्फरपुर में बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला
वहीं मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर मठिया गांव से हिंसा की खबर आई है. यहां बीजेपी समर्थक बाबूलाल मंडल धानुक पर पर्ची बांटने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में बाबूलाल धानुक का सिर फट गया और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की गई. पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए.
प्रशासन अलर्ट पर
दोनों घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पहले चरण की वोटिंग के बीच इन घटनाओं ने साफ कर दिया है कि बिहार का सियासी रण अब सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि मैदान में भी गरम हो चुका है.

