Rohini Acharya Controversy Row: विजय कुमार सिन्हा ने RJD नेता रोहिणी आचार्य के हालिया बयान पर भी तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “गलत मानसिकता और गलत कमाई का अन्न खाने से वातावरण भी गलत बनता है और देर-सवेर उसका असर भी दिखता है.” उनके इस बयान को विपक्ष पर सीधा हमला माना जा रहा है. विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि आरजेडी और उसके नेता बिहार के माहौल को नकारात्मक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनता सकारात्मक सोच और विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहती है.
डिप्टी CM ने दिया नया नारा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को राज्य के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि NDA की डबल इंजन सरकार में बिहार लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है. “बदलता बिहार, बढ़ता बिहार” का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार केवल परियोजनाओं का शिलान्यास ही नहीं करती, बल्कि उनका समय पर उद्घाटन भी सुनिश्चित करती है.
बिहार के विकास पर बोले विजय सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि प्रदेश के हर क्षेत्र चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, उद्योग हो या बुनियादी ढांचा में विकास की गति तेज हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार अब केवल योजनाओं और घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर काम हो रहा है और जनता इसका प्रत्यक्ष लाभ उठा रही है.
Also read: किसे दिया जाए टिकट ? इनसे ली जाएगी राय, दो दिनों में बनेगा BJP का मास्टरप्लान
और तेज हो सकती है बयानबाजी
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन के बीच इस तरह की बयानबाजी तेज होती जाएगी. जहां एक ओर एनडीए सरकार अपने कामकाज और विकास योजनाओं को चुनावी मुद्दा बना रही है, वहीं विपक्ष भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे सवालों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.

