16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhan sabha Chunav: किसे दिया जाए टिकट ? इनसे ली जाएगी राय, दो दिनों में बनेगा BJP का मास्टरप्लान 

Bihar Legislative Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा 24-25 सितंबर को पटना में दो दिवसीय बैठक करेगी. इसमें उम्मीदवार चयन, बूथ सशक्तिकरण, संगठन की मजबूती, राजनीतिक हालात और चुनावी रणनीति पर मंथन होगा. दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में यह बैठक भाजपा के चुनावी अभियान और एनडीए सीट शेयरिंग की दिशा तय करेगी.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने 24 और 25 सितंबर को पटना में दो दिन का बैठक बुलाने का निर्णय लिया है. यह बैठक पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में होगी, जिसमें प्रदेश भाजपा के तमाम दिग्गज नेता, सांसद, विधायक और पदाधिकारी शामिल होंगे.

दो चरणों में होगी बैठक

बैठक दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले दिन आधे जिलों के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया है, जबकि दूसरे दिन शेष जिलों की बैठक होगी. हर जिले से लगभग 20 से 25 नेताओं को शामिल करने की योजना है. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगी.

उम्मीदवार चयन पर जोर

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना है. पार्टी का इरादा है कि कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से राय लेकर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाए. इससे न केवल स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखा जा सकेगा, बल्कि उम्मीदवारों के चयन में जमीनी हकीकत को भी प्राथमिकता मिलेगी. भाजपा चाहती है कि सभी अहम पक्षों की राय को संकलित कर चुनावी मैदान में एकजुट होकर उतरा जाए.

बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की तैयारी

बैठक में सिर्फ उम्मीदवार चयन ही नहीं, बल्कि बूथ सशक्तिकरण और संगठन की मजबूती पर भी जोर दिया जाएगा. पार्टी का मानना है कि चुनाव जीतने की नींव बूथ स्तर पर ही मजबूत होती है. इसलिए कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल, जिला स्तर पर संगठन की एकजुटता और बूथ स्तर तक सशक्तिकरण को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जाएगी.

राजनीतिक हालात पर मंथन

बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, विपक्ष की रणनीति और एनडीए गठबंधन की स्थिति पर भी चर्चा होगी. चुनाव प्रचार की रूपरेखा, जनसंपर्क अभियान और संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी नेताओं से राय ली जाएगी. भाजपा का फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि चुनाव प्रचार में कोई कमी न रहे और हर क्षेत्र में पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज हो.

शामिल होंगे दिग्गज नेता

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, दोनों उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, वर्तमान और पूर्व जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. पार्टी के अनुसार, यह बैठक विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने और संगठन को मजबूत करने का अहम पड़ाव साबित होगी.

सीट शेयरिंग पर होगी तेज चर्चा

सूत्रों का कहना है कि दशहरा के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत तेज होगी. उम्मीदवारों की घोषणा की प्रक्रिया को भी तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी है. भाजपा का लक्ष्य है कि अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर सके.

Also read: बेंगलुरु से गांव आए युवक की निर्मम हत्या, परिजनों ने जाम किया आरा-बक्सर मेन रोड 

चुनावी खाका खींचेगी BJP

पटना में होने वाली यह दो दिवसीय बैठक बिहार भाजपा की चुनावी रणनीति का खाका खींचेगी. इसमें उम्मीदवार चयन से लेकर बूथ सशक्तिकरण और गठबंधन की सीट बंटवारे की प्रक्रिया तक सब कुछ तय किया जाएगा. साफ है कि इस बैठक के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का चुनावी अभियान और अधिक आक्रामक और संगठित रूप में दिखाई देगा.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel