PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीएम मोदी की जनसभा पूर्णिया के शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी ग्राउंड में आयोजित होगी. इसे देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई कड़े कदम उठाए गए हैं. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता है.
भारी वाहनों पर 48 घंटे की रोक
पूर्णिया ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 13 सितंबर की रात 12 बजे से 15 सितंबर की रात 10 बजे तक पूर्णिया जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर भारी व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह, 14 सितंबर की रात 12 बजे से 15 सितंबर की रात 10 बजे तक जिले की ओर आने वाली सभी यात्री बसों का संचालन भी रोक दिया जाएगा. केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे एंबुलेंस और पुलिस वाहन ही सामान्य रूप से चल सकेंगे.
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
- पीएम की सभा में भीड़ जुटने और सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने वैकल्पिक रूट तय किए हैं.
- अररिया और दालकोला की ओर से पूर्णिया आने वाले वाहनों को किशनगंज की ओर मोड़ दिया जाएगा.
- बायसी और डगरूआ से कटिहार, भागलपुर व नवगछिया की ओर जाने वाले वाहन चालक बेलगच्छी चौक होते हुए चांदपुर और कदवा के रास्ते कटिहार पहुंच सकेंगे.
- कटिहार से अररिया और अररिया से कटिहार की ओर जाने वाले वाहन कोढ़ा और कुर्सेला से होकर रानीगंज के रास्ते भेजे जाएंगे.
- सुपौल और अररिया से आने वाले यात्री रानीगंज होकर सरसी या श्रीनगर के रास्ते पूर्णिया शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
शहर के भीतर यातायात व्यवस्था
जनसभा के दिन पूर्णिया शहर की मुख्य सड़कों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
- 15 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक मरंगा से जीरोमाइल जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा.
- जलालगढ़ से आने वाले छोटे वाहन राधानगर और कसबा के रास्ते पूर्णिया शहर में प्रवेश करेंगे.
- अररिया से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले वाहन बहादुरगंज होते हुए किशनगंज के रास्ते भेजे जाएंगे.
- गुलाबबाग मंडी में 12 सितंबर से 15 सितंबर तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश और पार्किंग पूरी तरह निषिद्ध रहेगा.
सभा स्थल तक आने-जाने की व्यवस्था
- सभा में आने वाले लोगों और उनके वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं.
- अररिया और जलालगढ़ से आने वाली बसें जायसवाल धर्मकांटा स्थित पार्किंग स्थल तक ही जाएंगी.
- डगरूआ से आने वाली बसें निर्मला पेट्रोल पंप से पहले ही रोक दी जाएंगी, जबकि छोटे वाहन स्टील प्लांट कैंपस में पार्क किए जाएंगे.
- मरंगा और बनभाग से आने वाली बसों का पार्किंग स्थल बारसोनी टोल प्लाजा से आगे तय किया गया है.
- शहर से आने वाले छोटे वाहन गुलाबबाग मंडी, केडिया कैंपस और स्टील प्लांट कैंपस में पार्क किए जाएंगे.
- काठपुल के पास वीरू और वीरेंद्र के कैंपस को भी छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है.
15 जगह बनाए गए पार्किंग स्थल
जनसभा में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुल 15 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. इनमें नवनीत केडिया का भूखंड, खुशी इंटरप्राइजेज (दमका चौक), नेक्सा शोरूम के दोनों ओर, निर्मला पेट्रोल पंप के सामने झुन्नु जायसवाल का कैंपस, रेनॉ शोरूम के पास, स्टील प्लांट कैंपस, बरसोनी टोल प्लाजा से डगराहा तक की सर्विस लेन, जायसवाल धर्मकांटा, कांती फूड शॉप के पास का भूखंड, वीरू और वीरेंद्र का कैंपस (काठपुल), प्रितम कुमार का कैंपस, आईटीआई कॉलेज कैंपस और गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड शामिल हैं.
सुरक्षा और व्यवस्था की चुनौती
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. पूरे जिले में पुलिस और प्रशासनिक अमला चौक-चौराहों पर तैनात रहेगा. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और ड्रोन से मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की जा रही है.

