22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: तेज प्रताप के चुनाव लड़ने पर तेजस्वी की दो टूक, कहा- RJD मेंबर ही पार्टी से लड़ेगा चुनाव

Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव ने पहली बार तेज प्रताप यादव पर बयान दिया है. बिहार अधिकार यात्रा के दौरान समस्तीपुर में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि RJD का मेंबर ही पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेगा.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से टिकट दिए जाने के सवाल पर तेजस्वी ने साफ कर दिया कि पार्टी का सदस्य ही चुनाव लड़ेगा. अनुष्का यादव के साथ निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया था.

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान दिया बयान

तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार अधिकार यात्रा पर हैं. शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचने पर, उन्होंने एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या तेज प्रताप यादव RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी बोले, “RJD में जिसकी सदस्यता है, वही चुनाव लड़ेगा न.” बड़े भाई के चुनाव प्रचार में जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, “हमारी अपनी पार्टी है और अपनी विचारधारा है. हम तो सबको शुभकामनाएं देते हैं.”

भाइयों के बीच खुलकर आया विवाद

यह पहली बार है जब तेजस्वी यादव ने खुलकर अपने बड़े भाई के खिलाफ बयान दिया है. इससे पहले तेज प्रताप नाम लिए बिना कई बार तेजस्वी यादव पर हमला कर चुके हैं. हाल ही में, तेज प्रताप ने तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का दौरा किया था और बाढ़ पीड़ितों से तेजस्वी के नहीं आने का कारण पूछा था. उन्होंने वहां राहत सामग्री बांटी, खाना खिलाया और पैसे भी दिए थे. पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप अपनी अलग पार्टी बनाकर अपनी राजनीतिक पहचान मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजनीतिक दलों ने क्या प्रतिक्रिया दी

तेजस्वी के इस बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने RJD पर राजनीतिक दुविधा में रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी बिहार के अधिकार की बात करते हैं, लेकिन अपने भाई को अधिकार नहीं दे रहे जबकि तेज प्रताप लालू यादव के असली वारिस हैं और उन्हें दरकिनार कर दिया गया है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि परिवारवादी पार्टी अब सड़क पर आ गया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के इस बयान ने दोनों भाइयों के बीच दूरी और बढ़ा दी है. लोजपा-आर के प्रवक्ता विनीत सिंह ने कहा कि छोटा भाई, बड़े भाई के हक को मारकर अब ज्ञान दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी पार्टी और परिवार को संभालने में विफल हैं और बिहार को संभालने की बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel