Table of Contents
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक ऐसा दृश्य दिखा जिसने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव अचानक एक ही समय पर एयरपोर्ट पर आमने-सामने आ गए. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों के बीच न कोई अभिवादन हुआ, न ही एक शब्द की बातचीत.
यूट्यूबर के साथ इंटरव्यू में कैद हुई घटना
यह मुलाकात पूरी तरह साइलेंट रही और एक यूट्यूबर के कैमरे में कैद हो गई, जो तेजप्रताप यादव के साथ इंटरव्यू कर रहे थे. जनशक्ति जनता दल (आरएसजे) के अध्यक्ष के रूप में तेजप्रताप बिहार चुनाव के प्रचार अभियान में जुटे हैं और मंगलवार को वे अपने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने पहुंचे थे. इंटरव्यू के दौरान ही वे एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री एरिया में फैबइंडिया स्टोर पर पहुंचे, जहां वे एक काली ‘बंडी’ (पारंपरिक कुर्ता-जैसा ऊपरी वस्त्र) खरीद रहे थे.
तेजस्वी ने पूछा- क्या शॉपिंग करा रहे हैं भइया?
इसी दौरान तेजस्वी यादव भी एयरपोर्ट पहुंचे, जो महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार के तौर पर अपने हेलीकॉप्टर से चुनावी रैली के लिए रवाना हो रहे थे. यूट्यूबर समदीश भाटिया को देखकर तेजस्वी मुस्कुराए और मज़ाकिया लहजे में बोले, “क्या शॉपिंग करा रहे हैं भइया?” जिस पर समदीश ने जवाब दिया, “वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं.” इस पर तेजस्वी ने हंसते हुए कहा, “आप बहुत लकी हैं.”
तेजप्रताप यादव पूरे समय खामोश रहे
लेकिन इस दौरान तेजप्रताप यादव पूरे समय खामोश खड़े रहे. उन्होंने न तो कोई प्रतिक्रिया दी और न ही अपने छोटे भाई से बातचीत की. तेजस्वी के साथ इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे.
दोनों भाइयों के बीच चल रहे मतभेद अब खुलकर सामने आ रहे
यह ‘साइलेंट मुलाकात’ ऐसे वक्त पर हुई है जब लालू परिवार के दोनों बेटों के बीच वैचारिक और राजनीतिक मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं. तेजप्रताप यादव अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले मैदान में हैं, जबकि तेजस्वी यादव राजद की ओर से महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं.
महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वही सीट, जिसने उन्हें 2015 में विधायक बनाया था. हालांकि 2020 में उन्हें समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से उतारा गया था, जिससे उनके समर्थकों में असंतोष था. महुआ लौटने की उनकी घोषणा को लेकर पार्टी के भीतर भी हलचल मची थी, जिसके बाद राजद और तेजप्रताप के रिश्ते और बिगड़ गए.
‘राजद में लौटने से अच्छा मौत को चुनना होगा…’
वहीं पिता लालू प्रसाद यादव से उनका विवाद तब और गहराया, जब तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर एक महिला से अपने 12 साल पुराने रिश्ते का दावा कर दिया. जबकि उनका तलाक मामला अदालत में लंबित है. तेजप्रताप ने कुछ समय पहले कहा था कि “राजद में लौटने से अच्छा मौत को चुनना होगा.”

