21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घमासान के बीच तेज प्रताप यादव का ऐलान, कहा- गीता और कृष्ण भगवान का कसम खाते हैं RJD में वापस नहीं जायेंगे

Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने RJD में वापसी पर कहा है कि हम किसी भी हाल में पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे. कोई बुलाएगा फिर भी नहीं जायेंगे.

Tej Pratap Yadav: लालू परिवार में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. एक तरफ पुत्री रोहिणी आचार्य बिहार चुनाव से पहले सिंगापुर वापस लौट गई हैं तो दूसरी तरफ पार्टी और परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अब RJD में नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि गीता और भगवान कृष्ण का कसम खाते हैं कि RJD में नहीं जायेंगे. माता-पिता से अलग प्रेम है. उनके लिए सदैव दिल में इज्जत है. टीवी चैनल इंडिया टीवी से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही.

पीएम मोदी की मां को गाली देने पर भड़के

तेजस्वी यादव की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए. तेजप्रताप ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन शुरू करेगी.

कड़ी कार्रवाई होने चाहिए

तेज प्रताप ने कहा कि अपशब्दों के इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए. हमने पहले भी कहा है और फिर कहते हैं, किसी भी मां को गाली देना निंदनीय है. मां तो मां होती है. वह अपने बच्चे को जन्म देती है और नौ महीने तक उसे अपने गर्भ में रखती है. मां की बेइज्जती करने वाले या मां पर उंगली उठाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और उन्हें सीधे जेल भेज देना चाहिए.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

केंद्र और बिहार सरकार से की ये मांग

तेज प्रताप ने कहा कि जिन लोगों ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न केवल आवश्यक है, बल्कि लोकतंत्र और सांप्रदायिक-सामाजिक मर्यादा बनाए रखने के लिए भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए. हम बिहार सरकार और केंद्र सरकार दोनों से ज्ञापन के माध्यम से इसकी तेज कार्रवाई की मांग करते हैं.

इसे भी पढ़ें: INSIDE STORY 2 पढ़कर जान जाएंगे एक-एक बात! क्‍यों आहत होकर रोहिणी सिंगापुर लौटीं और प्राइवेट कर दिया ‘X’ अकाउंट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel