Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही बहुत सारी न्यूज एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में NDA सरकार की वापसी का संकेत दिया है. इन एग्जिट पोलों पर बुधवार को जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह Exit Polls पर भरोसा नहीं करते हैं और वह हमेशा काम की तैयारी करते हैं.
कह नहीं सकते 14 तारीख को क्या होगा: तेज प्रताप
राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता. हम नहीं कह सकते कि 14 नवंबर को क्या होगा… देखते हैं क्या होता है…” उन्होंने आगे कहा, “मैं महुआ सीट जीत रहा हूं…हम जश्न की तैयारी नहीं, हम काम की तैयारी करते हैं…”
एग्जिट पोल में NDA सरकार के वापसी का संकेत
चुनाव के बाद अब तक जितनी भी एग्जिट पोल आए हैं उन सब में एनडीए सरकार के वापसी का संकेत है. किसी भी पोल में दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर नहीं बताई जा रही है. किसी पोल ने एनडीए को 130 से 140 तो किसी ने 180 सीटें दी हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दो चरणों में हुआ है बिहार चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में हुआ है. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों के 121 सीटों पर वोटिंग हुआ था. इसके बाद दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी. अब 14 तारीख को नतीजे का एलान होगा.
इसे भी पढ़ें : Bihar Elections 2025: लिख लो, 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी का दावा- 18 को लूंगा शपथ

