Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जन सुराज पार्टी ने शिवहर सीट से नीरज सिंह को प्रत्याशी बनाकर सियासी हलचल बढ़ा दी है. नीरज सिंह की कहानी किसी आम उम्मीदवार से अलग है. जमीन से उठे, संघर्ष से आगे बढ़े और अब जन सुराज के जरिए राजनीति में नया रास्ता तलाश रहे हैं.
संघर्ष से सफलता तक
मथुरापुर गांव के रहने वाले नीरज सिंह ने दसवीं पास करते ही नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी. आर्थिक तंगी के दौर में उन्होंने पेट्रोल बेचने से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक का काम किया, फिर पुणे में उद्योग शुरू किया. आज नीरज सिंह 400 करोड रुपये टर्नओवर वाली कंपनी के मालिक हैं. नीरज का मानना है कि “जिसने गरीबी देखी हो, वही लोगों की वास्तविक ज़रूरत समझ सकता है.”
शिवहर में मुकाबला दिलचस्प
शिवहर में अब मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है. RJD और JDU के पारंपरिक वोट बैंक के बीच जन सुराज का यह नया चेहरा स्थानीय युवाओं और व्यापारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रशांत किशोर के संगठन ने नीरज को ऐसे समय मैदान में उतारा है जब शिवहर में जनता विकास की नई दिशा चाह रही है.
प्रशांत किशोर की रणनीति
जन सुराज ने शिवहर में नीरज सिंह को उतारकर साफ संदेश दिया है कि पार्टी टिकट अब सिर्फ राजनीतिक परिवारों तक सीमित नहीं रहेगी. संगठन उन लोगों को आगे लाना चाहता है जिन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई हो. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि नीरज सिंह की एंट्री से शिवहर में सामाजिक समीकरण बदल सकते हैं, खासकर युवा और उद्यमी तबके में जन सुराज को नई पकड़ मिल सकती है.

