11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय झा ने कांग्रेस पर कसा जोरदार तंज, बोले- बोर्ड लगाकर कह रहे हैं कि जननायक आ रहे

Sanjay Jha on SIR: जदयू नेता संजय झा ने सीपी राधाकृष्णन को NDA की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया और उन्हें समावेशी विकास की सोच वाला बताया. मतदाता सूची पुनरीक्षण पर उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष को निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी मतदाताओं को हटाना जरूरी है. साथ ही, कर्पूरी ठाकुर को सच्चा जननायक बताया और EVM आने से चुनावी सुधार का दावा किया. 

Sanjay Jha on Rahul Gandhi: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा ने सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन दक्षिण भारत से आते हैं. हमारी पार्टी उनका स्वागत करती है. वे पिछड़े वर्ग से भी हैं और हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा से ही समावेशी विकास की बात करते हुए आए हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सीपी राधाकृष्णन देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे. हमारी तरफ से उन्हें बहुत शुभकामनाएं हैं. सामाजिक व्यवस्था को देखते हुए जिस तरह से प्रधानमंत्री ने उनके नाम की घोषणा की है, उसका मैं स्वागत करता हूं. मैं समझता हूं कि उनका उपराष्ट्रपति बनना देश के लिए गौरव का विषय होगा.

SIR पर क्या बोले संजय झा ? 

संजय झा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि बिहार में इसे लेकर किसी भी प्रकार का रोष नहीं है. वहां के लोग इस पर आपत्ति नहीं जता रहे हैं. लेकिन, मैं देख रहा हूं कि दिल्ली में इसे लेकर कई राजनेताओं को मिर्ची लगी हुई है. वो इसका विरोध कर रहे हैं. आखिर यह सब क्या हो रहा है. यह निश्चित तौर पर राजनीति से प्रेरित कदम है.

EVM आने के बाद हुआ सुधार 

संजय झा ने कहा कि ये लोग वोट चोरी का जिक्र कर रहे हैं लेकिन, इस बात को भूल रहे हैं कि बिहार में राजद और कांग्रेस के शासनकाल में वोट चोरी होती थी. बिहार की जनता अभी-भी वो दौर भूली नहीं है. वो तो EVM आने के बाद सुधार हुआ है, जब गरीबों को मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इन लोगों को बिहार से कोई लेना देना नहीं है.

Also read: सीपी राधाकृष्णन को NDA ने बनाया अपना उम्मीदवार, नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस पर कसा तंज 

उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करके उन्हें मताधिकार से वंचित किया जा रहा है, तो क्या गलत हो रहा है?  क्या अब फर्जी मतदाताओं को भी मतदान का अधिकार देंगे?  बिल्कुल नहीं देंगे. मैं देख रहा हूं कि बिहार में लोग बोर्ड लगाकर कह रहे हैं कि जननायक आ रहे हैं. मैं ऐसे लोगों को कहना चाहूंगा कि जननायक सिर्फ एक ही हुए हैं और उनका नाम कर्पूरी ठाकुर है. जब भी आप जननायक कहेंगे, तो निश्चित तौर पर इसे कर्पूरी ठाकुर से जोड़ा जाएगा और इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को प्रताड़ित किया. उन्हें सलाखों के पिछे रखा. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel