Vice Presidential Election: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम की घोषणा की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर दी, श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी को शुभकामनाएं, उन्होंने लिखा एक्स पर लिखा-
महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी को एन॰डी॰ए॰ के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय का स्वागत है. जदयू श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं.

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल हैं. इससे पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल रहे. जबकि उन्होंने मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच तेलंगाना के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) और पुडुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्य किया.
16 साल की उम्र में राधाकृष्णन आरएसएस और जनसंघ से जुड़े
सीपी राधाकृष्णन 16 साल की उम्र में आरएसएस और जनसंघ से जुड़े. वह दो बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. 40 वर्ष के लंबे राजनीतिक सफर में सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के सदस्य रहे. वे 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.
विपक्ष अगर अपना उम्मीदार उतारता है, तो उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ब्लॉक आज 18 अगस्त को अपने उम्मीदवार पर चर्चा कर सकता है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में सुबह 10:15 बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है.
उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. अगर विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, तो उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा. NDA को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं. मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है. जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है.
कांग्रेस-DMK को चुनौती
बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित कराना कांग्रेस और डीएमके को सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वह क्योंकि वह तमिलनाडु के कोयंबटूर से हैं और वह वहां से दो बार सांसद भी रह चुके हैं. वहीं. 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों को छोड़कर बीजेपी बीजेपी का प्रदर्शन तमिलनाडु में निराशाजनक था.
उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन डालते हैं वोट
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य वोटिंग में हिस्सा लेते हैं. लोकसभा में 542 और राज्यसभा के 240 सांसद चुनाव में हिस्सा लेंगे. उम्मीदवार को जीत के लिए कुल 392 वोटों की जरूरत होगी.
Sitamarhi Vidhaanasabha: सीतामढ़ी, जनकनंदिनी की धरती पर नक्सल धमक और आज़ादी का बिगुल

