10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने गिरिराज सिंह के बयान पर किया पलटवार, बोले- सत्ता बदलेगी तो वे…  

RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सासाराम से शुरू होने वाली 16 दिवसीय ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य वोट चोरी के खिलाफ जागरूकता और मतदाता अधिकारों की रक्षा है. उन्होंने SIR में 65 लाख वोट काटे जाने का आरोप लगाया और भाजपा पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप मढ़ा. गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार भी किया.

RJD Leader on Giriraj Singh: ‘वोट चोरी’ और बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को बिहार के सासाराम में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकालेंगे. इस यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि 16 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य लोगों के वोट के अधिकारों की रक्षा करना है.

शक्ति सिंह ने क्या कहा ? 

राजद नेता शक्ति सिंह ने कहा कि सासाराम से शुरू होने वाली 16 दिनों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य मतदाता अधिकारों की रक्षा और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना है. इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव जैसे प्रमुख विपक्षी नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता को जागरूक करने का प्रयास है, बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत को मजबूत करने की लड़ाई भी है. 

SIR पर कही ये बात ? 

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता शक्ति यादव ने एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोप को दोहराया. राजद प्रवक्ता ने दावा किया कि चुनाव आयोग बताने के लिए तैयार नहीं है कि किस आधार पर वोट काटे गए. 

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप 

उन्होंने बिहार को लोकतंत्र की जननी बताते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इस साजिश का विरोध हो रहा है और उन्हें देशभर के नेताओं का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि लोग भी मान चुके हैं कि भाजपा ने ‘वोट चोरी’ के जरिए सत्ता हासिल की है. यह वोट की चोरी नहीं, बल्कि अधिकारों पर डाका है, जिससे भाजपा की छवि देशभर में खराब हो रही है. 

Also read: अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कब संविधान अच्छा हो सकता है, बोले- इलेक्शन कमिशन मूर्ख और धूर्त… 

गिरिराज पर किया पलटवार 

उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बारे में कहा कि दोनों नेता जेल जाएंगे. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब सत्ता बदलेगी तो वे जेल खुद जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि एनडीए के कुछ नेता जूते पहनकर तिरंगा फहरा रहे थे. यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel