Ritesh Pandey: जन सुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में कई बड़े नामों को जगह मिली है और इसमें भोजपुरी गायक रितेश पांडे का भी नाम है. पीके ने रितेश को रोहतास के करगहर से उम्मीदवार बनाया है.
पीके की जगह रितेश पांडे मैदान में
इस सीट से प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की अटकलें लंबे समय से चल रही थीं. लेकिन अब पार्टी ने रितेश पांडे को टिकट देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. इससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर पीके किस सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
भोजपुरी स्टार की एंट्री से बढ़ी चर्चा
रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा और संगीत के जाने-माने कलाकार हैं. युवाओं में उनकी जबरदस्त लोकप्रियता है. जन सुराज से जुड़ने के बाद अब उन्होंने राजनीतिक पारी की शुरुआत की है और उनकी स्टार छवि पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
करगहर में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
रितेश पांडे के मैदान में उतरने से करगहर सीट पर मुकाबला बेहद रोचक हो गया है. वो NDA और महागठबंधन के उम्मीदवार को टक्कर देते नजर आयेंगे. यहां अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भोजपुरी स्टार की लोकप्रियता वोटों में तब्दील हो पाती है या नहीं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
2015 और 2020 में क्या था समीकरण
कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में करगहर सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने जदयू के वशिष्ठ सिंह को 4083 वोटों के अंतर से हराया था. संतोष कुमार मिश्रा को 59763 वोट मिले थे. वशिष्ठ सिंह को 55680 वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में 192844 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के वशिष्ठ सिंह ने करगहर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने RLSP के बीरेंद्र सिंह को 12907 वोटों के अंतर से हराया था. वशिष्ठ सिंह को कुल 57018 वोट मिले थे, जबकि बीरेंद्र कुमार सिंह को 44111 वोट प्राप्त हुए थे.
इसे भी पढ़ें: चिराग का खेल खराब करेंगे चाचा पारस, कर दिया ऐलान, लोजपा (रा) के खिलाफ हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार

