21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग का खेल खराब करेंगे चाचा पारस, कर दिया ऐलान, लोजपा (रा) के खिलाफ हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरएलजेपी ने एलान किया है कि जहां-जहां चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रा) उम्मीदवार उतारेगी, वहां वह भी मैदान में उतरेगी. इससे बिहार में चाचा-भतीजे की सीधी सियासी जंग देखने को मिलेगी.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के हर मुकाबले में मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जहां-जहां चिराग पासवान उम्मीदवार देंगे वहां आरएलजेपी भी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. इससे बिहार की राजनीति में चाचा-भतीजे की सीधी जंग देखने को मिलेगी. श्रवण अग्रवाल ने बताया कि RLJP की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर औपचारिक मुहर लग चुकी है. उन्होंने इसे 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट को 0 प्रतिशत में बदलने के मिशन की रणनीति बताया.

महागठबंधन से नाराजगी की वजह

महागठबंधन से जुड़ने को लेकर श्रवण अग्रवाल ने नाराजगी जताई और कहा कि अब तक किसी भी बैठक में आरएलजेपी को आमंत्रित नहीं किया गया है. हम किसी के बाराती नहीं हैं. हमारे पास 243 सीटों पर मजबूत संगठन और योग्य उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. लेकिन अगर गठबंधन में बात नहीं बनी तो आरएलजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी.

एनडीए पर निशाना साधते हुए श्रवण ने कहा कि पांच पांडवों के बीच महाभारत चल रही है. जीतन राम मांझी के बयान लगातार बदल रहे हैं, जिससे गठबंधन में असहज स्थिति बनी हुई है. चिराग पासवान मानने को तैयार नहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा भी सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किसी एक छाए में नहीं चलेगी पार्टी

रालोजपा नेता ने महागठबंधन में शामिल दलों से कहा कि सीट बंटवारे पर जल्द निर्णय लिया जाए, क्योंकि नामांकन प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि आरएलजेपी एक स्वतंत्र राजनीतिक दल है जो किसी दूसरे पार्टी की छाया में नहीं चलेगी.

चिराग पासवान और पारस परिवार के बीच का विवाद भी अब और गहराता दिख रहा है. इससे बिहार की सियासी तस्वीर और दिलचस्प होती जा रही है. एक ओर महागठबंधन में सीटों को लेकर असमंजस है, तो दूसरी तरफ एनडीए में भी आपसी खींचतान खुलकर सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें: ऐसा हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला, पिछले बार से कम सीटों पर लड़ेगी राजद और कांग्रेस कांग्रेस, फायदे में VIP

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel