Bihar Election 2025, केशव सुमन सिंह: बिहार में बीजेपी और एनडीए काफी आक्रामक मोड में नजर आ रही है.इसका उदाहरण ये है कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जंगल राज’ का जिक्र आरजेडी को अटैक करते नजर आए. दूसरी ओर बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने भी विपक्ष के सवालों पर करारा वार किया. रवि किशन ने तो यहां तक कह डाला कि बिहार के बच्चों को पता होना चाहिए 20 साल पहले का बिहार कैसा था.
बच्चों को बताएं 20 साल पहले बिहार कैसा था – रवि किशन
अपनी बात कहते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, “समस्त बिहार और बिहारी भाइयों से मेरी विनती है कि आप अपने बच्चों को बताएं कि 20 साल पहले बिहार में क्या होता था. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा, ‘आने वाली पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि हमने किस दौर से निकलकर आज का बिहार बनाया है.’
रवि किशन ने पूछा, जंगल राज से क्या सीखा
रवि किशन ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी जो कह रहे हैं, वह बिल्कुल सच है.‘मैं 2001 में बिहार घूमा करता था, उस वक्त हालत बहुत खराब थी.माहौल डर और अराजकता से भरा था.अब मां जानकी का मंदिर बन रहा है, विकास हो रहा है.मेरा सभी से निवेदन है कि अपने बच्चों को बताएं कि बिहार ने ‘जंगल राज’ से क्या सीखा.’ आज पीएम मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया और ‘जंगल राज’ की याद दिलाकर विपक्ष पर तीखा हमला किया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अपरिपक्व बातें करते हैं ‘ये लोग’
सीएम नीतीश कुमार के उम्र पर तेजस्वी यादव की ओर लगातार सवाल उठाने को लेकर पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने सधा हुआ जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मैं तेजस्वी से पूछना चाहता हूं, जब मां-बाप बूढ़े हो जाते हैं तो क्या हम उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं? नीतीश जी ने बिहार को मां की तरह पाला है.उनके अंदर आज भी ऊर्जा और सच्चाई है.यह लोग कैसी अपरिपक्व बातें करते हैं.”
इसे भी पढ़ें: 373 करोड़ की दौलत के मालिक रणकौशल सिंह बिहार के सबसे रईस उम्मीदवार, जानिए इनके बारे में

