Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म होते ही पार्टियां अब चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. सूबे की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी ने तो चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में दो जनसभा कर विपक्ष खासकर लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोला. वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार के रण में उतरने जा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है.
इस दिन से बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेताओं की तरफ से बताया गया है कि पार्टी हाईकमान से राहुल गांधी के बिहार में प्रचार के लिए तारीखें आ गई हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू होगा. राहुल गांधी उत्तर बिहार के किसी शहर से कर सकते हैं.
इन जिलों में सबसे अधिक राहुल और प्रियंका की डिमांड
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इन जिलों से सबसे अधिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे की मांग हो रही है. बड़े नेताओं की चुनावी सभा को लेकर प्रत्याशियों के स्तर से अनुरोध किए जा रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस के लिए ये दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल व प्रियंका के अलावा सोनिया गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, सचिन पायलट, गौरव गोगोई, अलका लांबा, जिग्नेश मेवाणी, इमरान प्रतापगढ़ी, जीतू पटवारी, मीरा कुमार, तारिक अनवर, मदन मोहन झा, सुबोधकांत सहाय, शकील अहमद खान, राजेश राम, रणदीप सिंह सूरजेवाला, सुखविंद सिंह सुखू, अधीर रंजन चौधरी व अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार के इस जिले में 9 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर ब्रेक, इस वजह से नहीं दिखा पाएंगे दम

