22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया के फारबिसगंज विधानसभा के चौपाल में फारबिसगंज को जिला और फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर ब्लॉक बनाने की उठी मांग

Forbesganj Prabhat Khabar Chaupal: प्रभात खबर का ‘इलेक्शन एक्सप्रेस’ फारबिसगंज पहुंचा, जहां चौपाल में लोगों ने फारबिसगंज को जिला बनाने, सिमराहा को प्रखंड दर्जा देने, जाम और जलजमाव की समस्या दूर करने, अंडरपास और ड्रेनेज निर्माण, मांस फैक्ट्री बंद करने और सामुदायिक भवन बनाने की मांग उठाई. नेताओं ने सभी सवालों का जवाब दिया और अपनी प्राथमिकताएं बताईं.

Forbesganj Legislative Assembly Prabhat Khabar Election Express Chaupal: गुरुवार को प्रभात खबर का ‘इलेक्शन एक्सप्रेस’ फारबिसगंज विधानसभा पहुंचा, जहां कटहारा के अपना स्वागत विवाह भवन में आयोजित चौपाल में बड़ी संख्या में लोग जुटे और नेताओं से सीधे सवाल-जवाब किए. लोगों ने कहा कि आबादी और सुविधाओं के मामले में सक्षम होने के बावजूद फारबिसगंज को अब तक जिला का दर्जा क्यों नहीं मिला और जनप्रतिनिधियों से साफ जवाब मांगा कि वे इसे जिला बनाने के लिए क्या कदम उठाएंगे. 

सिमराहा को प्रखंड बनाने की उठी मांग 

सिमराहा की धरती, जहां आंचलिक साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म हुआ और जिन्होंने अररिया को पहचान दिलाई, उसे भी अब तक प्रखंड का दर्जा नहीं मिल सका. लोगों की मांग रही कि सिमराहा को प्रखंड बनाया जाए और उसका नाम रेणु जी के नाम पर रखा जाए.

जाम की समस्या दूर करने के लिए अंडरपास का निर्माण हो

लोगों ने बीएड की पढ़ाई के एवज में लगनेवाली मोटी रकम को कम करने की मांग उठायी. शहरवासियों ने जाम की समस्या और सीताधार में जलजमाव की समस्या के निदान के लिए ड्रेनेज के निर्माण की मांग उठायी. जाम की समस्या के निदान के लिए अंडरपास का निर्माण कराये जाने की मांग भी उठायी. 

वोट चोरी के मुद्दे पर उठे सवाल 

लोगों ने सिमराहा की मांस फैक्ट्री को बंद कराने की जोरदार मांग उठाई. इसके साथ ही फारबिसगंज में ऐसा भवन बनाने की बात कही, जहां शहरवासी मिलकर सामूहिक कार्यक्रम कर सकें. वोट चोरी के मुद्दे पर भी जनता और नेताओं के बीच काफी तीखी बहस हुई. हालांकि, नेताओं ने एक-एक करके सभी सवालों का जवाब दिया और अपनी-अपनी प्राथमिकताएं बताईं.

Also read: अररिया के नरपतगंज विधानसभा में जनता को क्यों गुमराह कर रहे हैं पूर्व RJD विधायक ? लोगों ने पूछा सवाल 

Forbesganj के पांच प्रमुख मुद्दे

  • सीताधार में जलजमाव की समस्या के निदान के लिए उच्च स्तरीय ड्रेनेज का हो निर्माण.
  • जाम की समस्या के निदान के लिए शहर में कराया जाए अंडर पास का निर्माण.
  • फारबिसगंज को बनाया जाये जिला.
  • विद्युत शवदाह गृह का हो निर्माण.
  • मक्का आधारित प्रोसेसिंग यूनिट का हो निर्माण तो रुके मजदूरों का पलायन.

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग 

अतिथियों में फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू, राजद के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद, राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी और जन सुराज के मेराज हसन ने लोगों के सवालों का जवाब दिया और अपना विजन रखा.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel