16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, क्या है सच्चाई ?  

Bihar News: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. एक तरफ NDA गुट के नेता राहुल गांधी और वोटर अधिकार यात्रा पर हमलावर हैं तो वही INDIA ब्लॉक के नेता मामले को गहरी साजिश बता रहे हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Bihar Political News: महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बुधवार को दरभंगा जिले सिंहवाड़ा प्रखंड में एक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी को एक अज्ञात व्यक्ति को गाली देते हुए सुना गया. वीडियो में ये देखा या सुना जा सकता है कि मोदी को लेकर अभद्र बाते कही जा रही हैं. मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. वही INDIA गठबंधन के नेताओं के इसका बचाव किया है.

मामले में दर्ज हुआ FIR

BJP नेता कृष्णा सिंह कल्लू का कहना है, “लोकसभा नेता राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. आज दरभंगा में जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी गई, वह बहुत ही अशोभनीय है. आज हम गांधी मैदान थाने में आए हैं और राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन दिया है, जिसमें गांधी मैदान थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. हम राहुल गांधी का कार्यक्रम पटना में नहीं होने देंगे. बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी.”

विजय सिन्हा ने क्या कहा ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि इस यात्रा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी के लिए गालियां दी गईं. सोचिए, यह कैसी मानसिकता है? कांग्रेस और RJD की अमर्यादित भाषा कोई नई बात नहीं है यह इनके DNA में है. PM मोदी को गाली देना, बिहार को अपमानित करना, मां-बहन पर अपशब्द बोलना. यही इनकी राजनीतिक संस्कृति है, यही इनका चरित्र है. वही, दिलीप जायसवाल ने कड़ी निंदा की और कहा, “यह केवल पीएम की मां नहीं, बल्कि हर भारतीय मां का अपमान है”.

सुधाकर सिंह ने क्या कहा ?

RJD सांसद सुधाकर सिंह ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर कहा, “BJP के जो स्लीपर सेल हैं वे महागठबंधन के यात्रा के दौरान पूरे माहौल को खराब करने के लिए अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारा लगा रहे हैं. चूंकि यात्रा में लाखों की भीड़ हो रही है इसलिए हम लोग भी पता नहीं कर पाते कि वो स्लीपर सेल हमारे कार्यक्रम में आ गए हैं. आने के बाद हमें भी गाली देते हैं और अपने नेता को भी गाली देते हैं और आरोप लगाते हैं कि हमारे कार्यक्रम में हुआ. ये बात असत्य है अगर हमारे पार्टी के कोई नेता तेजस्वी यादव जी और राहुल गांधी जी या हमारे वरिष्ठ नेता ने इस तरह का अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है तो हमें वीडियो फोटेज दिखाए ताकि हम ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सके.”

सम्राट चौधरी ने क्या कहा ?

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है. उनकी भाषा समाज में नफरत फैलाती है. यह RJD का चरित्र रहा है और कांग्रेस भी इससे आगे नहीं बढ़ पाई है. कांग्रेसी यह समझने में नाकाम हैं कि यह ‘राजतंत्र’ नहीं, बल्कि ‘लोकतंत्र’ है। समाज देख रहा है.”

Also read: Rahul Gandhi की यात्रा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी, BJP नेता ने पटना के थाने में दिया आवेदन

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel