19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार कांग्रेस के AI-जनरेटेड वीडियो पर सियासी घमासान, बीजेपी-जेडीयू नेताओं ने बोला हमला

Bihar Politics on PM Modi VIDEO: बिहार की सियासत में कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसी झलक दिखाई गई है. बीजेपी-जेडीयू नेताओं ने इसे हीराबेन का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर हताशा और बौखलाहट का आरोप लगाया. विपक्ष माफी मांग रहा है, जबकि कांग्रेस की चुप्पी से मामला और गरम हो गया है.

Bihar Politicians on Congress: बिहार की सियासत में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किए गए एक AI-जनरेटेड वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया है. 36 सेकेंड का यह वीडियो गुरुवार रात कांग्रेस के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते-जुलते एक शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन जैसी दिखने वाली महिला को दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- “साहब के सपनों में आईं मां. देखिए रोचक संवाद.”

वीडियो में क्या है ? 

वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने में उनकी मां आती हैं और कहती हैं कि राजनीति के लिए कितना गिरोगे? इस दृश्य ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है. बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने कांग्रेस पर दिवंगत हीराबेन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए तीखा पलटवार किया है.

JDU का कांग्रेस पर निशाना

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कांग्रेस के इस कदम को हताशा और बौखलाहट का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, “जब हार पक्की हो तो राजनीतिक दलों के लिए अपना मानसिक संतुलन बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है. कांग्रेस की यह हरकत बताती है कि वे पूरी तरह निराश हैं. पहले मंच से प्रधानमंत्री की मां को गालियां दी गई और अब इस वीडियो के माध्यम से उनका अपमान किया जा रहा है. आने वाला समय कांग्रेस के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है.”

भाजपा नेताओं का गुस्सा फूटा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कसम खा ली है कि वे नहीं सुधरेंगे. उन्होंने कहा, “AI में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माताजी का अपमान किया गया है. देश और बिहार की जनता ने कांग्रेस को कई बार सबक सिखाया है, लेकिन ये सुधर नहीं रहे. 2025 के चुनाव में बिहार की जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी.”

बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “इन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी का AI वीडियो बनाया है. जो लोग इस तरह की हरकत करते हैं, वे फ्रॉड और चरित्रहीन हैं.”

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने इसे कांग्रेस का निम्न स्तर बताया. उन्होंने कहा, “यह बहुत शर्मनाक है. क्या कांग्रेस पार्टी का यही स्तर है? वे प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी का मीम बनाते हैं. राहुल गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए.”

वहीं, JDU नेता विजय चौधरी ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर कहा,”इन लोगों के लिए ये आम बात हो गई है और यह सब इसलिए कर रहे हैं क्योंंकि शायद विपक्षी दल कुछ ज्यादा ही हताश और निराश हो गए हैं.”

कांग्रेस पर बढ़ा दबाव

वीडियो पोस्ट के बाद कांग्रेस के खिलाफ माहौल और गरम हो गया है. विपक्षी दल लगातार कांग्रेस से माफी की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि दिवंगत हीराबेन का नाम राजनीति में घसीटना और AI वीडियो के जरिए मजाक बनाना न केवल असंवेदनशील है बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के खिलाफ भी है.

भाजपा नेताओं ने वीडियो को बताया राजनीतिक हताशा 

बीजेपी नेताओं ने इसे कांग्रेस की राजनीतिक हताशा बताया. उनका आरोप है कि जनता का समर्थन न मिलने से कांग्रेस अब व्यक्तिगत हमलों पर उतर आई है. वहीं, जेडीयू नेताओं का कहना है कि ऐसे कदम कांग्रेस को और कमजोर करेंगे क्योंकि बिहार की जनता पारिवारिक मूल्यों और सम्मान को सर्वोपरि मानती है.

क्या हो सकता है चुनावी असर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले से ही तेज होते राजनीतिक हमलों के बीच यह विवाद एक नया मुद्दा बनकर उभरा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के इस कदम से बीजेपी और जेडीयू को बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिसे वे चुनावी रैलियों और प्रचार में भुनाने की कोशिश करेंगे.

Also read: बिहार में AI Video पर मचा बवाल, कांग्रेस ने कहा- मां को राजनीति में लाना ठीक नहीं

Bihar कांग्रेस ने अभी तक नहीं दिया है कोई बयान 

फिलहाल, कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन बिहार की सियासत में इस विवाद ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि चुनावी माहौल में अब सोशल मीडिया पर की गई छोटी सी गलती भी बड़े राजनीतिक तूफान का कारण बन सकती है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel