13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics : बिहार में AI Video पर मचा बवाल, कांग्रेस ने कहा- मां को राजनीति में लाना ठीक नहीं

Bihar Politics : 36 सेकेंड के AI वीडियो को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसमें पीएम मोदी से मिलते शख्स और उनकी मां हीराबेन जैसी दिखने वाली महिला नजर आ रहीं है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया– "साहब के सपनों में आईं मां, देखिए रोचक संवाद."

Bihar Politics : बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गाली विवाद के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिससे सियासी माहौल और गर्म हो गया. इस वीडियो पर बीजेपी ने रिएक्शन दिया है. पार्टी ने एक्स पर इस वीडियो को लेकर कहा, ‘’पहले प्रधानमंत्री पीएम मोदी की स्वर्गीय माता जी को कांग्रेस-RJD के मंच से गालियां दी गई. अब उनकी मां का वीडियो बनाकर अपमान किया जा रहा है. कुछ तो शर्म करो कांग्रेस वालों, और कितना नीचे गिरोगे?‘’

Image 151
पीएम मोदी और उनकी मां पर बना ai वीडियो का स्क्रीन शॉट

जनता इसका जवाब देगी : विजय कुमार सिन्हा

बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI जनरेटेड वीडियो में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसी दिखने वाली महिला दिखाई गई है. इस वीडियो पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार की संस्कृति और मूल्यों से भटक गई है. यह अराजक मानसिकता का प्रतीक है, जिसे भारतीय संस्कृति और समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा. जनता इसका जवाब देगी और कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

मां को राजनीति में लाना ठीक नहीं : कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत

मामले पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि पीएम मोदी की मां हमारे लिए सम्माननीय हैं. इस वीडियो के जरिए संदेश देना था कि चुनाव में उनकी दिवंगत मां का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. किसी मां को राजनीति में लाना ठीक नहीं है. कांग्रेस ने इस वीडियो से एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें : Bihar Election 2025: मां की गाली पर इमोशनल हुए PM Modi, बोले- कांग्रेस और RJD छठी मैया से माफी मांगे

कांग्रेस बहुत नीचे गिर चुकी है : अशोक चौधरी

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार कांग्रेस के AI जनरेटेड वीडियो पर कहा कि यह निंदनीय है. कांग्रेस बहुत नीचे गिर चुकी है. देश की जनता कांग्रेस को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, उन्हें इसकी वजहों पर सोचना चाहिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel