Bihar Election 2025 : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल पीएम नरेंद्र मोदी के पास है. उन्होंने कहा कि.नीतीश कुमार बिहार को नहीं चला रहे हैं. बल्कि यहां की सरकार दिल्ली की तरह नागपुर से चल रही है.
दिल्ली के एम्स में लगी रहती बिहार के लोगों की लंबी लाइन : राहुल गांधी
नालंदा में सीएम नीतीश के विकास के दावों पर हमला बोलते हुए राहल ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने बिहार को बदल दिया है, लेकिन सच्चाई ये है कि बिहार में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. दिल्ली के एम्स में बिहार के लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है, जो यहां के अलग-अलग जिलों से वहां इलाज करवाने जाते हैं. उन लोगों का कहना होता है कि कोई बिहार के अस्पताल में इलाज करवाने जाता है, तो वह वापस नहीं आता है. यह बिहार का असली चेहरा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के कुछ खास लोगों को परीक्षा के पहले मिल जाता है पेपर
वहीं, पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि यहां के युवा सपना देखते हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करते हैं, लेकिन परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो जाता है. कुछ खास लोगों को परीक्षा के पहले पेपर मिल जाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन महागठबंधन की सरकार बनेगी, उस दिन विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी यहां नालंदा में बनेगी. नालंदा पहले भी विश्वभर में शिक्षा का केंद्र था और एक बार फिर नालंदा शिक्षा और रोजगार का केंद्र बनेगा.
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : लालू राज में हुई थी 32 हजार किडनैपिंग, PM मोदी सम्राट को बनाएंगे बड़ा आदमी, मुंगेर में बोले अमित शाह

