Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में अब प्रचार और आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. चुनाव प्रचार के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के समर्थन में लखीसराय और मुंगेर में जनसभा को संबोधित किया. मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि सम्राट चौधरी को चुनाव में जीताकर भेजिए मोदी जी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में हैं. वहीं, लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने लालू यादव के शासन काल के दौरान हुए नरसंहारों और किडनैपिंगों के आंकड़ों का संख्या गिनाया.
मेरे कहने पर राजीव जी ने सीट छोड़ दिया : अमित शाह
मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप सब जानते हैं कि तारापुर सीट से जेडीयू के विधायक राजीव कुमार सिंह हैं. लेकिन इस सीट को सम्राट चौधरी के लिए छोड़ने के लिए जब मैंने राजीव कुमार सिंह को फोन किया तो उन्होंने तुरंत यह सीट छोड़ दी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं किसी सीट पर प्रचार करने के लिए जाता हूं तो वहां के लोग कहते हैं कि साहब मेरे विधायक को मंत्री बनाइएगा. लेकिन तारापुर वालों हमने तो आपको बना बनाया डिप्टी सीएम दिया है. इन्हें आप लोग बड़ी जीत दिलाइएगा. मोदी जी सम्राट जी को बड़ा आदमी बनाएंगे.
लालू राज में हुए 12 बड़े नरसंहार : अमित शाह
वहीं, लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने महागठबंधन खासकर राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेताओं लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. शाह ने यहां लालू यादव के शासन काल के दौरान हुए नरसंहारों और किडनैपिंगों के आंकड़ों का संख्या गिनाया. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया है. अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में 32 हजार किडनैपिंग हुई थी. इसके अलावा 12 बड़े नरसंहार हुए थे. लालू और उनकी पत्नी राबड़ी के राज में जंगलराज था, जिसका खात्मा नीतीश कुमार ने किया. उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी चाहती है कि बिहार में जंगल राज को फिर से वापस ले आए. ये लोग बिहार में विकास नहीं होने देना चाहते.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राहुल बाबा ने किया छठी मैया का अपमान : अमित शाह
लखीसराय, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कल राहुल बाबा आए और पीएम मोदी को अपमानित करने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया. लेकिन पीएम मोदी का अपमान करके उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया. उन्होंने कहा कि छठ पूजा मनाने वाले लोग नाटक करते हैं. राहुल बाबा, आप छठी मैया के महत्व और आस्था को नहीं समझेंगे. न ही आपकी मां समझेगी. आप पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. बस इतिहास देख लीजिए. कांग्रेस के नेताओं ने जितनी बार मोदी जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. कांग्रेस का सफाया हो गया है. आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की मां का अपमान किया. आपने मोदी जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और आपने छठी मैया का अपमान किया है. जब 14 नवंबर को बक्से खुलेंगे, तो (महागठबंधन) का सफाया हो जाएगा.”
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : ब्राह्मणों को देश से निकालने वाले विधायक को RJD ने पार्टी से निकाला, अन्य नेताओं पर भी गिरी गाज

