22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के भाषण में ‘रेल के खेल’ से लेकर ‘जेल’ तक का जिक्र, बिहार में विपक्ष पर बेहद आक्रामक दिखे प्रधानमंत्री

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गया से बिहार को 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी और कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे दल जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि उनकी सरकार गरीबों के जीवन को आसान बनाने और हर जरूरतमंद को पक्का घर देने के संकल्प पर काम कर रही है.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गया से राज्य को 13,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. मगध यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने न केवल विकास योजनाओं का खाका पेश किया बल्कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, लालटेन राज की राजनीति और विपक्षी दलों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के लोग अब इन दलों की सच्चाई को अच्छी तरह जान चुके हैं.

“जिसने पाप किया है, वो जानता है उसने क्या किया है”

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं को घेरते हुए कहा, “जिसने पाप किया है, वो अपने पाप को दूसरों से छिपाने की कोशिश करता है, लेकिन खुद जानता है कि उसने क्या किया है. कोई बेल पर बाहर घूम रहा है, कोई रेल के खेल में कोर्ट के चक्कर काट रहा है.” उन्होंने इशारों-इशारों में राजद और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में डूबे रहे हैं, वही आज जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का सबसे बड़ा संकल्प गरीब और वंचित तबकों के जीवन को आसान बनाना है. उन्होंने कहा, “गरीब के जीवन से मुश्किलें दूर करना, महिलाओं के जीवन को आसान बनाना, यही मेरा सबसे बड़ा काम है और जनता-जनार्दन का सेवक बनकर यही काम करने में मुझे सबसे अधिक खुशी मिलती है.”

हर जरूरतमंद को पक्का घर, मोदी का संकल्प

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 11 सालों में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए गए हैं. सिर्फ बिहार में 38 लाख से ज्यादा घर बने हैं और गयाजी में ही 2 लाख परिवारों को घर की सौगात मिली है. उन्होंने कहा, “हमने सिर्फ चारदीवारी नहीं दी, बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है. इन घरों में बिजली, पानी और गैस जैसी मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं, ताकि गरीब परिवार सम्मानजनक जीवन जी सके.” पीएम मोदी ने जनता से वादा किया कि जब तक हर जरूरतमंद परिवार को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे.

बिहार से लिया गया संकल्प कभी अधूरा नहीं रहता

प्रधानमंत्री ने बिहार की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, “बिहार से लिया गया कोई भी संकल्प कभी अधूरा नहीं रहता. जब-जब भारत पर किसी ने हमला किया है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है. कश्मीर के पहलगाम में जब निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था. आज दुनिया देख रही है कि वह संकल्प पूरा हुआ.”

भ्रष्टाचारियों पर कसा शिकंजा, नई संवैधानिक व्यवस्था का ऐलान

पीएम मोदी ने हाल ही में पेश किए गए संविधान संशोधन विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि अब भ्रष्ट नेता जेल और कुर्सी दोनों से वंचित होंगे. उन्होंने कहा, “इस कानून के बाद अगर कोई मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री गिरफ्तार होता है, तो उसे 30 दिन के भीतर जमानत लेनी होगी. अगर जमानत नहीं मिली तो 31वें दिन उसे कुर्सी छोड़नी पड़ेगी. छोटे कर्मचारियों को अगर 50 घंटे तक हिरासत में रखा जाता है तो वे निलंबित हो जाते हैं, लेकिन बड़े नेता जेल में रहकर भी सत्ता का सुख भोगते रहे. अब ऐसा नहीं चलेगा.” उन्होंने इशारों में लालू यादव और अन्य विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि जेल से फाइलों पर साइन करने और आदेश जारी करने जैसी प्रवृत्तियों ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है.

RJD और कांग्रेस पर सीधा वार

पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस की सरकारों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इन दलों ने जनता के पैसों का कभी मोल नहीं समझा. उनके लिए जनता का पैसा सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का जरिया रहा. उन्होंने कहा, “आज़ादी के बाद कांग्रेस ने 60-65 साल तक शासन किया, लेकिन भ्रष्टाचार की एक लंबी सूची छोड़ दी. आरजेडी का भ्रष्टाचार तो बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है, तो किसी को भी कार्रवाई से बाहर नहीं होना चाहिए.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी सरकारों में योजनाएं जानबूझकर लटकाई जाती थीं ताकि उनमें से अधिक से अधिक पैसा भ्रष्टाचार के जरिये निकाला जा सके.

लालटेन राज की यादें ताजा कीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग लालटेन राज की भयावहता को कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा, “उस दौर में गया और आसपास के क्षेत्र लाल आतंक से जकड़े हुए थे. शाम होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल था. न बिजली थी, न शिक्षा, न रोजगार. पूरे बिहार को अंधेरे में धकेल दिया गया था. हजारों गांव ऐसे थे जहां बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे थे. राजद के शासन ने बिहार की पीढ़ियों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया.” उन्होंने कहा कि आरजेडी और उसके साथी दलों के लिए गरीब सिर्फ वोट बैंक थे, उन्हें गरीबों के सम्मान और अधिकार से कोई मतलब नहीं था.

बिहारियों के प्रति कांग्रेस की नफरत याद दिलाई

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहारियों के प्रति उसकी सोच हमेशा अपमानजनक रही है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने खुले मंच से कहा था कि बिहार के लोगों को उनके राज्य में घुसने नहीं देंगे. यह बिहारियों के साथ कांग्रेस का व्यवहार था. दुर्भाग्य यह रहा कि बिहार की आरजेडी उस समय भी चुप्पी साधे रही.”

मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की तुलना विपक्ष की सरकारों से करते हुए कहा कि इतने वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने जनता के विश्वास को बार-बार तोड़ा, लेकिन उनकी सरकार गरीबों के हित और विकास की राजनीति को ही प्राथमिकता देती है.

गया से नई राजनीतिक ऊर्जा का संदेश

गया की इस सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने यह संकेत दिया कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बिहार में लगातार मजबूत हो रही है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक ओर जहां विकास योजनाओं का रोडमैप प्रस्तुत किया, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के अतीत और उनके भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी पूरी ताकत से जनता के सामने रखा. उनका यह स्पष्ट संदेश था कि आने वाले चुनावों में बिहार के लोग विकास और सुशासन की राजनीति को ही आगे बढ़ाएंगे और लालटेन राज की वापसी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे.

Also Read: PM Modi in Gaya: RJD का भ्रष्टाचार बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है… पीएम मोदी का महागठबंधन पर हमला

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel