PM Modi in Gayaji: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के गयाजी पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य को करीब 13 हजार करोड़ की सौगात लोगों को दी. राज्य पर तोहफों की बरसात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन की सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने मगही से की. इसके बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला.
RJD पर किया जोरदार हमला
गयाजी से लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में जब लालटेन वालों की सरकार थी तो उन्होंने पूरे बिहार को अंधेरे में रखा था. उन लोगों ने आम जनता को वोट बैंक बनाकर रखा है. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि राजद का भ्रष्टाचार बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है.
कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को दी थी धमकी
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राजद के बाद कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को बिहार से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस के बड़े नेता बिहार और बिहारियों से नफरत करते हैं. उनके एक सीएम ने तो जनसभा में कहा था कि वह अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार को दी 13 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी से राज्य को 13 हजार करोड़ की सौगात दी है. पीएम ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गयाजी में कार्यक्रम होने के बाद पीएम मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Gift: गयाजी से पीएम मोदी ने बिहार को दी 13 हजार करोड़ की सौगात, जानें क्या-क्या मिला?

