13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Gift: गयाजी से पीएम मोदी ने बिहार को दी 13 हजार करोड़ की सौगात, जानें क्या-क्या मिला?

PM Modi Gift: विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले शुक्रवार को बिहार के गयाजी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 12 हजार करोड़ का सौगात दिया. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लोगों को दो नई ट्रेनों की भी सौगात दी.

PM Modi Gift: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी से राज्य को 13 हजार करोड़ की सौगात दी है. पीएम ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गयाजी में कार्यक्रम होने के बाद पीएम मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया जाएंगे. यहां वे गंगा नदी पर बना औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. बेगूसराय में पीएम करीब 15 मिनट रुकेंगे, फिर वापस गयाजी होकर पश्चिम बंगाल की ओर रवाना हो जाएंगे. 

 बिहार को क्या-क्या मिला? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए हाथों में तिरंगा लिए लोग पहुंचे हैं. महिलाओं का भी भारी हुजुम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.  इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विकसित बिहार का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान मंच पर पहुंचे. एनडीए के अन्य नेता भी मंच पर मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा, “मैंने इस बात को बार-बार कहा है कि बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है. उनका 9वीं बार बिहार आना दर्शाता है कि एक विकसित बिहार का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है. वे एक बार फिर हजारों-करोड़ों की सौगात बिहार और बिहारियों को समर्पित करके जाएंगे.”

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Bihar: नीतीश कुमार ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, स्पेशल पैकेज के लिए दिया धन्यवाद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel