Bihar Elections 2025: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. कुशवाहा से मिलने के बाद पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए गृहमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. जहां दोनों की मुलाकात हुई. इस दौरान बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े और बिहार बीजेपी के नेता ऋृतुराज सिन्हा भी मौजूद रहे.
चुनाव के ऐलान से पहले NDA में हुई पवन की वापसी
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पवन सिंह की एक बार फिर से NDA में वापसी हो गई. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पवन को बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन टिकट मिलने के एक दिन बाद ही पवन ने टिकट छोड़ दिया था और काराकट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पवन का असर सिर्फ काराकट सीट पर नहीं बल्कि अगल बगल की सीटों पर दिखा था और NDA काराकट के साथ ही शाहाबाद की लगभग सारी सीटें हार गई.

दिल्ली में हुई उपेंद्र कुशवाहा और पवन की मुलाकात
गृहमंत्री से मिलने से पहले पवन सिंह ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े और बिहार बीजेपी के नेता ऋृतुराज सिन्हा भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सारी किलों को दुरुस्त करने में जुटी है. इसी के तहत पवन को NDA में वापस लाकर शाहाबाद में राजपूत वोटर्स को अपने पाले में करना चाहती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरके सिंह से भी मिले थे पवन सिंह
हाल ही में पवन सिंह की आरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरके सिंह से मुलाकात हुई थी. आरके सिंह ने इस दौरान पवन सिंह की राजनीतिक सक्रियता की सराहना की और कहा कि पवन सिंह को बीजेपी में शामिल होना चाहिए. यह मुलाकात संकेत देती है कि पवन सिंह के बीजेपी या एनडीए के साथ जुड़ने की संभावनाएं मजबूत हैं.
इसे भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से की मुलाकात, विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद

