Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर बैठकों का दौर जारी है. एक ओर भाजपा-जदयू के नेतृत्व वाला एनडीए सत्ता वापसी की कोशिश में जुटा है, तो दूसरी ओर राजद-कांग्रेस महागठबंधन सत्ता का समीकरण बदलने के मूड में है. इन दोनों से अलग प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी एनडीए और इंडिया ब्लॉक, दोनों के खिलाफ जोरदार चुनावी अभियान चला रही है. चुनाव आयोग की तैयारियों से लेकर नेताओं की रैलियों और बयान ने माहौल गरमा दिया है.
पवन सिंह समेत इन नेताओं ने ठोकी दावेदारी
एनडीए में सीट बंटवारे पर चर्चा तेज हो गयी है. भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने आरा विधानसभा सीट से एनडीए का टिकट मांगा है. पवन सिंह का नाम सामने आने के बाद आरा सीट पर मुकाबला और दिलचस्प होने की संभावना है. विधानसभा चुनाव 2020 में रोहतास के दिनारा से लोजपा से चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र सिंह इस बार कमल खिलाने का मौका खोज रहे हैं. संगठन तक उन्होंने बात पहुंचा दिया है. पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा भी बक्सर या शाहपुर से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मंथन जारी
मिथिलेश तिवारी बैंकुठपुर में एक्टिव नजर आ रहे हैं. जदयू के कई नेता अपनी जगह बच्चों को टिकट देना चाह तो रहे हैं लेकिन खुलकर मांग नहीं रखी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय नेतृत्व को उम्मीदवारों के चयन के लिए पैनल भेज चुके हैं लेकिन वह सीट कौन-कौन है और किस-किस का नाम भेजा है यह अभी गोपनीय ही बना हुआ है. चुनावी समीकरण को देखते हुए अभी उम्मीदवारों के अंतिम चयन पर एनडीए में मंथन जारी है.
भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी बिहार में कैंप कर रहे हैं. चुनाव अभियान कमेटी और घोषणपत्र कमेटियों का गठन कर दिया गया है. बड़े-बड़े नेता अपने- अपने क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं. भाजपा सूत्रों के अनुसार सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई. महागठबंधन में भी सीट बंटवारे पर तस्वीर साफ नहीं हुई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा मानने के संकेत दिये हैं.
इसे भी पढ़ें: NDA और महागठबंधन से आगे निकली जन सुराज, पीके 9 अक्टूबर को जारी करेंगे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

